Bastar News: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से हो रही धान खरीदी के मद्देनजर बस्तर संभाग में भी प्रशासन के साथ पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है. पड़ोसी राज्यों से अवैध धान की खेप को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. बस्तर के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट लगाकर जिला प्रशासन की टीम के साथ सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया जा रहा है. इन जवानों के ऊपर संभाग के सभी धान खरीदी केंद्रों में 24 घंटे निगरानी रखने की जिम्मेदारी है ताकि किसी भी तरह दूसरे राज्यों से लाया हुआ धान खरीदी केंद्रों में खपाया ना जा सके. पुलिस बल के साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों की तैनाती भी प्रशासन करने जा रहा है. दरअसल हर साल बस्तर संभाग के सीमावर्ती राज्यों से बिचौलिए बड़ी मात्रा में धान खपाने की कोशिश करते हैं.
इस बार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिले निर्देश के बाद बस्तर के सभी 296 धान खरीदी केंद्रों में पहले से भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने की तैयारी प्रशासन कर रहा है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर बार की तरह इस वर्ष भी संभाग के सभी धान खरीदी केंद्रों में सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है और सुरक्षा बल 24 घंटे धान खरीदी केंद्रों की निगरानी रखेगें. खासकर बीजापुर, सुकमा कांकेर और बस्तर जिले में विशेष चौकसी रखी जाएगी क्योंकि ये सभी जिले सीमावर्ती राज्यों से लगे हुए हैं. दरसअल धान का समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक है. इसलिए दूसरे राज्यों के बिचौलिए धान खरीदी शुरू होने पर खपाने की कोशिश करते हैं.
इससे बस्तर के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में आगामी 1 दिसंबर से होने वाले धान खरीदी को लेकर पहले से ही पुलिस बल की तैनाती की तैयारी की जा रही है. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट नाका भी बनाया जा रहा है जहां सभी वाहनों की जांच पुलिस बल के जवान करेंगे. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि प्रतिवर्ष धान खरीदी के समय पड़ोसी राज्यों से धान की खेप बस्तर पहुंचती है. शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन कार्यवाही भी करता आया है. उन्होंने कहा कि बीते वर्ष खाद्य विभाग कर्मियों के साथ पुलिस सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे तैनात थी. जिसकी वजह से कई जगहों पर बिचौलियो को अवैध धान खपाते पकड़ा भी गया और वाहनें जब्त कर कार्यवाही भी की गई. इस साल भी जिला प्रशासन पूरी निगरानी बनाए है.
Liquor Ban in Bihar: बिहार के DGP ने सूबे के सभी पुलिसवालों को दिलाई शराबबंदी की शपथ, देखें वीडियो