Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तरवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बस्तरवासियों को अब आगामी तीन जून से जगदलपुर से दिल्ली तक हफ्ते में तीन दिन तक हवाई सेवा की सौगात मिल सकेगी.
दरअसल एलायंस एयर कंपनी की 72 सीटर विमान अब तक केवल हफ्ते में दो दिन शनिवार और सोमवार को ही दिल्ली के लिए उड़ान भरती थी, लेकिन अब एलायंस एयर कंपनी ने शुक्रवार को भी दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरुआत की है, ऐसे में बस्तर के लोगों को अब सप्ताह में तीन दिन जगदलपुर से वाया बिलासपुर जबलपुर दिल्ली की फ्लाइट उपलब्ध होगी.
बिलासपुर से दिल्ली की सीधी उड़ान
जानकारी के मुताबिक एलायंस एयर का विमान शुक्रवार और सोमवार को दिल्ली से जबलपुर-जगदलपुर होकर बिलासपुर जाएगा और बिलासपुर से सीधे दिल्ली तक उड़ान भरेगा, इसी तरह बुधवार को यह विमान दिल्ली से बिलासपुर जगदलपुर जबलपुर होते हुए दिल्ली लौट जाएगा, इसके चलते अब बस्तरवासियों को तीन दिन दिल्ली के लिए हवाई सेवा मिल सकेगी.
बस्तरवासियों को बिलासपुर जाना हुआ आसान
जगदलपुर एयरपोर्ट के प्रभारी विदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जो यात्री प्रयागराज जाने के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंच विमान सेवा का लाभ उठाते थे, अब उन्हें जगदलपुर से बिलासपुर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग बस्तर से बिलासपुर हाईकोर्ट जाते हैं उनके लिए यह यात्री सेवा फायदेमंद होगी, लेकिन अब तक एलायंस एयर कंपनी द्वारा जगदलपुर से बिलासपुर का किराया कितना होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है.
दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू विमान सेवा की सौगात बस्तरवासियों को देते हुए पहले जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर से रायपुर के लिए एलायंस एयर और उसके बाद इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की शुरुआत की.
इसके बाद अब बस्तर जगदलपुर से दिल्ली तक यात्री विमान की सेवा शुरुआत की है. एयरपोर्ट अथॉरिटी का मानना है कि सप्ताह में तीन दिन जगदलपुर से वाया जबलपुर बिलासपुर दिल्ली तक विमान सेवा की शुरुआत होने से निश्चित तौर पर बस्तरवासियों को इससे फायदा मिलेगा.
जगदलपुर एयरपोर्ट में सुविधा बढ़ाने की मांग
इधर दिल्ली के लिए सीधे फ्लाइट शुरू होने से बस्तर के व्यापारियों ने भी इसे काफी फायदेमंद बताया है, लेकिन उनका कहना है कि जगदलपुर एयरपोर्ट में और सुविधा बढ़ाने की जरूरत है. यात्री विमान सेवा को बस्तर के लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी एयरपोर्ट अथॉरिटी सुविधा बढ़ाने में ध्यान नहीं दे रही है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें