Bastar News: चुनाव से पहले नक्सलियों की तोड़ी कमर, तीन महीने में 50 नक्सली ढेर, 200 गिरफ्तार
Bastar Naxal News: बस्तर आईजी सुदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों के खात्मे के लिए पुलिस निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. इसलिए बीते तीन माह में नक्सलियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है.
Bastar Naxal News Today: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में साल 2024 में नक्सलियों के खिलाफ जवानों ने नई रणनीति बनाई है. जवानों ने नक्सल विरोधियों अभियानों में बीते 3 माह में 50 नक्सलियों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया है. इसकी जानकारी खुद माओवादियों के मध्य रीजनल ब्यूरो केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता प्रताप ने प्रेस नोट जारी कर दी.
इस प्रेस नोट में माओवादियों के प्रवक्ता प्रताप ने तीन माह नक्सली संगठन को हुए नुकसान की जानकारी सार्वजनिक की है. जवानों द्वारा लगातार आक्रामक तरीके से नक्सलियों के इलाके में की जा रही सर्जिकल स्ट्राइक के विरोध में, नक्सलियों ने आने वाले 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. नक्सलियों ने इस बंद को सफल बनाने के लिए आम जनता से अपील की है.
15 दिन में मारे गए 22 ईनामी नक्सली
नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से जवानों पर फर्जी मुठभेड़ का भी आरोप लगाया है. बीते 15 दिनों के अंदर लाखों रुपये के 22 ईनामी नक्सलियों के अलग-अलग मुठभेड़ में मारे जाने की बात स्वीकार की है. नक्सलियों ने ग्रामीण इलाकों में आम लोगों को भी नक्सली बताकर उनकी हत्या करने का आरोप जवानों पर लगाया है.
नक्सलियों के इस आरोप को लेकर बस्तर आईजी सुदरराज पी झूठा बताया है. उन्होंने बताया कि नक्सली लगातार झूठी जानकारी देते हैं और खुद निर्दोष ग्रामीणों की निर्ममता से हत्या करते हैं. इसके अलावा नक्सली संगठन लगातार मुखबिरी का आरोप लगाकर मासूमों की जान लेते हैं.
नक्सलियों ने 15 अप्रैल को किया छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान
दरअसल, नए साल से ही नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान माओवादियो के सेफ जोन में प्रभावी रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इस नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को काफी हद सफलता भी मिली. जवानों ने अलग-अलग मुठभेड़ में कई खूंख्वार नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है.
बीते तीन महीनो में ही नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों ने ऑपरेशन लांच कर उनके ठिकानों पर दबिश दी. इस दबिश के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों लाखों रुपये के ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है. यही वजह है कि नक्सलियों ने पहली बार अपने नुकसान की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से दी है और खुद बीते 3 महीनों में 50 नक्सलियों के मारे जाने की बात कबूल की है.
जवानों पर नक्सलियों ने लगाए ये आरोप
नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार पर जनता के विरुद्ध युद्ध और शोषण के आरोप लगाए हैं. नक्सलियों ने प्रेस नोट में आरएसएस और बीजेपी को संविधान के लिए खतरा बताया है और अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों को श्रद्धांजलि दी है. नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि बीते 15 दिनो में बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जवानों ने उनके 22 साथियों की जान ले ली है.
इसके अलावा नक्सलियो ने संभाग के अलग-अलग जिलों में हवाई हमला करने, ड्रोन से बम गिराने और बख्तर बंद गाड़ियों से हमला करने का आरोप जवानों पर लगाया है. इस मुठभेड़ के खिलाफ 13 से 15 अप्रैल के बीच प्रचार और 15 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. नक्सली संगठनों ने इस बंद को सफल बनाने के लिए आम जनता से अपील की है.
'नक्सली ठिकानों पर हो रही सर्जिकल स्ट्राइक'
आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग से नक्सल के खात्मे के लिए पुलिस निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. यही वजह है कि बीते 3 महीनों में नक्सलियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया जा रहा है. बीजापुर जिले के कोरर्चोली में 13 नक्सलियों को मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराया है. इसमें कई ईनामी नक्सली भी शामिल है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस की टीम ने 3 ईनामी नक्सलियों को मार गिराया है और तीन महीनो में 200 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
'नक्सली जवानों पर लगाते रहे हैं झूठे आरोप'
पुलिस के मुताबिक, लगातार अपने संगठन को कमजोर होते देख नक्सली जवानों पर झूठे आरोप लगाते आए हैं. खुद पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर निर्दोश ग्रामीणों की नक्सली निर्ममता पूर्वक हत्या कर रहे हैं. होली के दिन ही 3 आम लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. आईजी ने कहा कि नए साल से ही बस्तर पुलिस की टीम नई रणनीति के तहत नक्सलियों के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रही है.
बस्तर आईजी ने बताया कि इस ऑपरेशन में जवानों को सफलता भी मिल रही है. यह पहली बार है कि जब नक्सलियों को केवल 3 महीनों में इतना बड़ा नुकसान हुआ है और 50 माओवादी अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं. आईजी ने कहा कि यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जवान गर्मी के मौसम में भी प्रभावी रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: कोयले का अवैध कारोबार, 6 साल में तीन लोगों ने गंवाई जान, सुरंग बनाकर करते हैं चोरी