Bastar Dengue News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिले के नक्सल प्रभावित (Naxal Affected) दरभा ब्लॉक (Darbha Block), चंद्रगिरी (Chandragiri) और करका गांव (Karka villages) में डेंगू (Dengue) विस्फोट हुआ है. चंद्रगिरी और करका गांव में दो दिनों में 150 से ज्यादा डेंगू संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. इनमें महिलाओं और बच्चो की संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रही है. वहीं, बस्तर जिले में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है. एक सप्ताह में डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, मलेरिया से एक बच्ची की मौत हुई है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 


तेजी से बढ़ते डेंगू और मलेरिया से संक्रमित मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन द्वारा मलेरिया मुक्त अभियान चलाने के दावे की पोल खोल दी है. ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों का इलाज उप स्वास्थ्य केंद्रो में किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र के मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है. कुछ गंभीर मरीजों बेहतर इलाज के लिए दूसरे बड़े शहरों में रेफर किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Surguja News: कोविड आइसोलेशन का फायदा उठाकर बाल सुधार गृह से भागे 3 नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा


मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने यह कहा


जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम चंद्रगिरी और करका गांव में डेरा डाले हुए है और लगातार जांच की जा रही है. फॉगिंग और दवा का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है. ग्रामीणों को बीमारी से बचाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्रामीणों को जागरूक करने में लगा हुआ है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त दवाएं, टेस्ट किट और मच्छरदानी हैं, जिनका वितरण किया जा रहा है. 




लंबे समय के बाद बस्तर जिले में इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिलने से चिंता जरूर बनी हुई है लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि मरीजों का लगातार बेहतर उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जांच के दौरान डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल विभाग द्वारा स्थिति नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही हैं.


यह भी पढ़ें- Bastar News: 613 साल पुरानी परंपरा निभाकर गोंचा महापर्व का समापन, तुपकी से दी गई भगवान जगन्नाथ को सलामी