Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी 15 से 18 वर्ष के किशोरों को आज से कोविड का टीका लगाया जा रहा है. सुबह से ही बच्चों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. जिले में आज किशोरों के टीकाकरण को जिला प्रशासन ने कुल 25 केंद्र बनाए हैं. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चे बिना भय के टीका लगाने पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जिले भर के कुल 52 हजार 900 बच्चों को टीका लगाया जाना है. शहरी क्षेत्र में 5 केंद्र बनाए गए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 केंद्र हैं. आज दोपहर 2 बजे तक 500 से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा चुका है. पूरे टीकाकरण केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से टीका लगाया जा रहा है और खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 


जिले में बनाए गए 25 टीकाकरण केंद्र


शहर के भगत सिंह स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में सुबह 9 बजे से ही बड़ी संख्या में बच्चे वैक्सीन लगाने पहुंच रहे है. बकायदा इन टीकाकरण केंद्रों में शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और यहां भी दो कमरे बनाए गए हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी सी आर मैत्री का कहना है कि बस्तर में 19 हजार कोवैक्सीन प्रशासन के पास उपलब्ध हैं और जैसे-जैसे बच्चों को टीका लगाया जाएगा, जरूरत के हिसाब से वैक्सीन भी मंगाई जाएगी. अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों का टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है और कहीं से भी बच्चों में वैक्सीन को लेकर भय का माहौल देखने को नहीं मिला.


COVID 19 Cases In Delhi: दिल्ली में आज आए कोरोना के 4 हजार से अधिक केस, संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी हुई


Omicron Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन वेरिएंट के, केजरीवाल सरकार का बड़ा दावा


बच्चों में टीकाकरण को लेकर उत्साह


इधर बच्चों का भी कहना है कि उनको काफी लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार था और काफी खुशी है कि वैक्सीन को लगाने के बाद किसी तरह की कोई तकलीफ महसूस नहीं हुई. कुछ बच्चों का कहना है कि हालांकि वैक्सीन लगाने से पहले उनके अंदर डर का माहौल जरूर था, क्योंकि कहा गया था कि इससे बुखार आता है और तबीयत बिगड़ती है. लेकिन इसे लगाने के बाद किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई. बढ़ चढ़कर बच्चे वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं और बकायदा शहरी क्षेत्र के बच्चों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी टीकाकरण के पहले दिन ही वैक्सीन लगा कर काफी खुश नजर आ रहे हैं.