PM Housing Scheme Cheating Case: प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशनखोरी के आरोपों से घिरी जगदलपुर नगर निगम की कांग्रेसी पार्षद का अब वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना वार्डवासियों को धमकी देते हुए नजर आ रही हैं. पार्षद कह रही हैं कि जब तक मेरा हुकुम चलेगा तब तक मैं यहां तुम लोगों को रहने नहीं दूंगी, पैसा लौटा दूंगी लेकिन अब घर नहीं दूंगी, कलेक्टर बोले हैं काम हो जाएगा, लेकिन अब देखना इन लोगों का मैं क्या करती हूं?
दरअसल इस वीडियो को वार्ड की महिलाओं ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने मामले को लपक लिया है. अब तक कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना कमीशनखोरी के आरोपों को बेबुनियाद बताती रही थीं और पीड़ितों से मकान दिलाने के नाम पर किसी वार्डवासी से पैसे नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन इस वीडियो में खुद पार्षद ने पैसे लेने की बात स्वीकार की है.
कमीशनखोरी के आरोपों से घिरीं पार्षद का अब वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो पीएम आवास दिलाने के नाम पर कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना का है. दरअसल दो दिन पूर्व वार्ड की पीड़ित महिलाएं पार्षद कोमल सेना के पास पहुंची थीं. महिलाओं ने पार्षद से कहा कि या तो उनके 25-25 हजार रुपए लौटा दें या फिर उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाएं. इस बीच पार्षद और महिलाओं के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. गुस्से से आग बबूला हुई कोमल सेना ने महिलाओं को पार्षद होने का रौब दिखाना शुरू कर दिया. पार्षद ने महिलाओं से कहा कि मैं तुम लोगों को यहां रहने नहीं दूंगी. वार्डवासियों ने कहा कि हम लोगों ने आपको वोट देकर जिताया है, तो पार्षद ने कहा कि तो अब मेरे सिर पर बैठोगे क्या. महिलाओं ने कहा कि हम आपको अब वोट नहीं देंगे तो पार्षद बोली मुझे आप लोगों के वोट की आवश्यकता नहीं है.
पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने में वार्डवासियों का आरोप
इससे पहले पार्षद का वार्ड की एक महिला से बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. ऑडियो में कोमल सेना ने वार्ड की महिला से बातचीत में करीब 47 परिवारों से 25-25 हजार रुपये लेने की बात स्वीकार की थी. पार्षद कोमल सेना पर पीएम आवास का लाभ दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. वार्ड के 47 परिवारों ने आवास का लाभ लेने के लिए 25-25 हजार रुपए महिला कांग्रेसी पार्षद को दिए थे. पीड़ित वार्डवासियों का कहना है कि साल 2020 में पार्षद वार्ड में घूम-घूम कर लोगों से कहती रही कि एक ऑफर आया है. 25 हजार रुपए दो और पीएम आवास पाओ. लेकिन ऑफर केवल झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए है. क्लिप वायरल होने के बाद भी पार्षद ने सभी आरोपों से पल्ला झाड़ा है. अब इस मामले में भाजपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेसी पार्षद समेत सांसद और कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर भी कमीशनखोरी में मिलीभगत होने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री का कहना है कि पीड़ितों का पैसा वापस नहीं हो जाता और पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज नहीं हो जाता तब तक भाजपा धरना प्रदर्शन करती रहेगी.
Pakistan से चल रही फेक न्यूज़ फैक्ट्री पर India का चाबुक, YouTube पर 35 चैनलों को किया बैन