Bastar News: नशे के सौदागरों पर नकेल कसने की मुहिम जारी, एक साल के दौरान बस्तर में 3 हजार किलो गांजा जब्त
Bastar News: बस्तर में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. पुलिस ने महज एक साल में अब तक 85 आरोपियों को हिरासत में लिया है और 3 हजार 400 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है.
Bastar News: बस्तर में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. हर साल करोड़ों रुपए का गांजा बस्तर पुलिस जब्त करती है. मुहिम के तहत पुलिस ने महज एक साल में अब तक 85 आरोपियों को हिरासत में लिया है और 3 हजार 400 किलो से अधिक गांजा अलग अलग इलाकों से जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 करोड़ 77 लाख रुपये आंकी गई है. उसके अलावा, जब्त 33 वाहनों में कई लक्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं. बस्तर पुलिस को लगातार ओडिसा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर से गांजा तस्करी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित कर महज 1 वर्ष में गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की. हिरासत में लिए गए 85 आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकतर आरोपी उत्तर प्रदेश और ओडिसा के हैं.
पुलिस का कहना है कि ओडिसा और छत्तीसगढ़ सीमा से लगे इलाको में नक्सली ग्रामीणों से जबरन गांजे की खेती करा रहे हैं और गांजा की तस्करी कर मोटी रकम नक्सली संगठन की आर्थिक मजबूती और हथियार खरीदने में लगा रहे हैं. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब न हो पाएं इसलिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम सभी थानों को अलर्ट कर गांजा तस्करी के कारोबार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ये खुलासा पूर्व में पुलिस अधिकारियों की तरफ से एक प्रेसवार्ता में की गई थी.
हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर के कांफ्रेंस में गांजा समेत नशे के कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस अब अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है. गांजे की तस्करी रोकने के लिए 24 घंटे मोबाइल चेक पोस्ट बनाकर सभी गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है. दरअसल बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में गांजे की खेती की जाती है और यहीं से गांजा खरीद कर तस्कर बस्तर के रास्ते राजधानी रायपुर और अन्य राज्यों में पहुंचाते हैं.
पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि आदेश मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से और मुस्तैद हो गई है. गांजा तस्करों की धरपकड़ के लिए भी विशेष टीम गठित की गई है. छत्तीसगढ़ के बस्तर और सुकमा जिले से ओडिशा राज्य सटा हुआ है. बस्तर से होते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर लंबे समय से तस्करी कर रहे हैं. हालांकि बस्तर जिले के कई थानों और पुलिस चौकियों में बीते 2 वर्षों से लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद बस्तर पुलिस और चौकन्ना हो गई है. ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों के मुख्य मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बना कर अलग से सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. बस्तर के अंदरूनी मार्गों पर भी मोबाइल पार्टियों की ओर से पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.