Bastar Robbery Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिले के घाट धनोरा गांव में एक किसान (Farmer) के घर डकैती वारदात को अंजाम दिया गया, जिसके बाद वारदात में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. हैरानी की बात यह है कि बदमाशों ने डकैती वारदात को अफवाह के चलते अंजाम दिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कहीं से पता चला था कि किसान के घर में 19 करोड़ रुपये हैं, जिसके लालच में वारदात को अंजाम दिया गया.


पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चार पहिया वाहन, चार बाइक, मोबाइल फोन और नकदी बरागद की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उड़ीसा फरार हो गए थे. पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ की और इसमें सफल रही. पुलिस ने सभी नौ आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया. 


बस्तर के एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि घाट धनोरा गांव के रहने वाले किसान बलदेव बघेल ने बीते  5 जून को उनके घर में डकैती होने की एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. गांव वालों से जानकारी मिली की आरोपियों ने किसान के घर पर पुराने सिक्के बेचकर करीब 19 करोड़ रुपये होने की जानकारी जुटाई थी और इस अफवाह के चलते किसान के घर डकैती करने योजना बनाई.


अफवाह के चलते आरोपी मौका पाकर देर रात किसान के घर में घुस गए और रुपयों के लिए घर की तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान घर के कुछ सदस्य जाग गए. डकैतों ने सभी घरवालों को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और एक कमरे में बंद कर दिया. 


यह भी पढ़ें- Bastar News: ऑटोमेटिक हथियारों की सप्लाई ठप, बस्तर में नक्सली कर रहे अब इस देसी हथियार का इस्तेमाल


सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया


पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बदमाश किसान के घर में रखे एक संदूक से 30 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए. सुबह होने पर किसान के घरवालों ने आसपास की मदद से दरवाजा खुलवाया और थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने संदेह के आधार पर जिले के एक गांव के रहने वाले आरोपी दीगम कश्यप और वासुदेव ठाकुर को हिरासत में लिया.


दोनों से डकैती को लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने गुनाह कबूल लिया. आरोपियों ने बताया कि बलदेव के घर में करीब 19 करोड़ रुपये होने की कहीं से बात सुनी थी और जिसके बाद उन्होंने डकैती का पूरा प्लान किया था. धीरे-धीरे डकैती में शामिल सभी 9 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया.


यह भी पढ़ें- Jashpur News: जशपुर में कपड़ा दुकान के नाम पर गोमांस बेचने से बवाल, भाजयुमो ने किया जशपुर बंद का एलान