Bastar News: बस्तर में पुलिस की तैनाती के बावजूद नहीं रुक रही अवैध धान की तस्करी, 20 दिनों में पांच बड़ी कार्रवाई
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में अवैध धान तस्करी का खेल लगातार जारी है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में ओड़ीशा से बिचौलियों के जरिए धान खपाने का मामले सामना आ रहा है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में अवैध धान तस्करी का खेल लगातार जारी है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में ओड़ीशा से बिचौलियों के जरिए धान खपाने का मामले सामना आ रहा है. पिछले 20 दिनों में बस्तर जिला प्रशासन ने 5 से अधिक अवैध तस्करी के मामले में कार्रवाई की है. कड़ी निगरानी और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की तैनाती के बावजूद भी बड़ी मात्रा में ओड़ीशा का धान बस्तर के धान खरीदी केंद्रों में पहुंच रहा है.
खरीदी शुरू होते ही सक्रिय हो जाते हैं धान के बिचौलिए
धान खरीदी की शुरुआत होने पर बस्तर में बिचौलिए अवैध धान की तस्करी करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. ओड़ीशा में किसानों को धान की कीमत काफी कम मिलती है. तस्कर छत्तीसगढ़ ओड़ीशा सीमा पार कर धान खरीदी केंद्रों में पहुंचाते हैं और बड़े ही शातिर तरीके से खपाया जाता है. बीते वर्ष जिला प्रशासन ने अवैध तस्करी के खेल में शामिल 12 से अधिक केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई भी की थी. लेकिन इस साल प्रशासन की कड़ी निगरानी के बावजूद ओड़ीशा से धान बस्तर तक पहुंच रहा है. 20 दिनों की हुई कार्रवाई में 5 में से तीन मामले करपावण्ड धान खरीदी केंद्र का है. दो अन्य मामले बॉर्डर से लगे अन्य धान खरीदी केंद्रों का है.
20 दिनों में 5 से ज्यादा अवैध धान तस्करी के मामले सामने
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि अवैध धान की तस्करी रोकने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद है. बीते वर्ष जिले के 12 केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई के बाद इस बार सख्ती से आदेशित किया गया है कि किसी भी कीमत पर ओड़ीशा से धान बस्तर ना पहुंचे. अवैध तस्करी में प्रशासन के किसी भी कर्मचारी और अधिकारी की मिलीभगत होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. कलेक्टर का कहना है कि धान खरीदी केंद्रों में 24 घंटे निगरानी के लिए पुलिस बल भी तैनात की गई है. हर खरीदी केंद्र में एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस की मुस्तैदी से बीते 20 दिनों में 5 अवैध तस्करी के मामलों का खुलासा हुआ. इस बार धान के साथ ट्रैक्टर को जब्त करने और तस्करों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बस्तर जिले के कुल 54 धान खरीदी केंद्र में से 10 सीमावर्ती इलाकों से लगे हुए हैं. चेक पोस्ट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों की तैनाती के बावजूद बिचौलियों का केंद्रों तक धान तस्करी करने का खेल जारी है.
Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए Rana Gurmit Singh Sodhi