Bastar News: बस्तर संभाग में लंबे समय से सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ पुलिस कर्मियों को पदोन्नति देने की लगातार मांग उठ रही है. पुलिसकर्मी के परिजनों ने कुछ महीने पहले बस्तर आईजी सुंदरराज पी से मुलाकात की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलने से एक बार फिर सहायक आरक्षक के परिजनों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. दरसअल बस्तर पुलिस विभाग में सेवा दे रहे पतियों को पदोन्नत करने की मांग परिजन लगातार कर रहे हैं.
सहायक आरक्षक के परिजनों ने आंदोलन शुरू किया
उनका कहना है कि महंगाई के दौर में 15 हजार रु के तनख्वाह पर घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उनकी मांग है कि सहायक आरक्षक भाई पति और बेटे को प्रमोशन दिया जाए. वरना पुलिस मुख्यालय के सामने धरना पर बैठने के लिए मजबूर होंगे. उन्होंने बताया कि पूरे बस्तर संभाग में लगभग 3 हजार से ज्यादा सहायक आरक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई है. उनमें से कई सहायक आरक्षक नक्सल प्रभावित इलाको में जान जोखिम डालकर सेवा दे रहे हैं. अलग-अलग जिलों से लगभग 150 की संख्या में पहुंचे सहायक आरक्षक के परिजनों ने कई बार ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने एक सूत्रीय मांग को लेकर बस्तर कमिश्नर, आईजी और एसपी से परेशानी साझा की. मीडिया से चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि उनके पति लंबे समय से बस्तर पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं और सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए भी उनको काम करना पड़ता है और कई दिनों तक घर भी नहीं आते हैं. एक तरफ सरकार बस्तर फाइटर गठन कर नये पदों पर भर्ती निकाल रही है, दूसरी तरफ कई वर्षों से बस्तर में सेवा दे रहे सहायक आरक्षक की पदोन्नति को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है. उनकी पदस्थापना लंबे समय से सहायक आरक्षक के पद पर ही बनी हुई है.
कई बार पदोन्नत का आश्वासन तो मिलता है लेकिन सरकार और पुलिस विभाग की तरफ से अमल नहीं किया जाता. उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग में पदस्थ लगभग 3 हजार से अधिक सहायक आरक्षकों की पदोन्नति अटकी हुई है और कम तनख्वाह मिलने की वजह से उनको घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मामले पर कहा कि शासन के नियम अनुसार पदोन्नति की जानी है. लगभग 3 हजार सहायक आरक्षक बस्तर में सेवा दे रहे हैं. उन सभी सहायक आरक्षकों को पदोन्नति मिलनी है. उन्होंने बताया कि पदोन्नति के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आने वाले कुछ महीने में सभी सहायक आरक्षकों को आरक्षक पद पर पदोन्नत किया जाएगा. हालांकि इसके लिए कितना समय लगेगा, उस सवाल के जवाब में आईजी ने जानकारी नहीं होने की बात कही.