(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बस्तर: इस खेल के मैदान को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान, FIFA की टीम ने किया निरीक्षण, जल्द आएगी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के बस्तर को स्पोर्ट्स हब बनाने की तैयारियां जोरो पर चल रही है. प्रशासन की कोशिशें और मेहनत सफल होती दिखाई दे रही है.
Bastar News: छत्तीसगढ़(Chhattisgaarh) के बस्तर को स्पोर्ट्स हब बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रशासन की कोशिशें और मेहनत सफल होती दिखाई दे रही है. जगदलपुर(Jagadalpur) शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम(Indira Stadium) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए गए फुटबाल मैदान की जांच पड़ताल फेडेरेशन इंटरनेशनल दी फुटबाल एसोसिएशन (FIFA) की टीम कर रही है. फुटबाल मैदान को सभी मापदंडों के आधार पर बनाया गया है. और यह फीफा के पैमाने के आधार पर तैयार की जा रही है. इसकी जानकारी करीब तीन सप्ताह बाद सामने आ जायेगा. फुटबाल मैदान की जांच के लिए फीफा से मान्यता प्राप्त संस्था एक्यूस्टो स्केन लेबोरेट्री के इंजीनियर आयुष कुमार दिल्ली से बस्तर पहुंचे. उन्होंने करीब 8 घंटे तक फुटबाल के मैदान की जांच किए. इस दौरान उन्होंने मैदान के ढाल , घांस , लंबाई , चौड़ाई सहित अन्य तकनीकी पैमाने को आधुनिक उपकरणों से परखा और जानकारी के अनुसार जो रिपोर्ट तैयार होगी वह गोपनीय होगी.
बस्तर बहुत जल्द बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स हब
इस फुटबाल मैदान की रिपोर्ट फीफा के कार्यालय स्विटजरलैंड भेजी जाएगी. वहां इस रिपोर्ट को फीफा के जानकार जांचेंगे. और अगर बस्तर का फुटबाल मैदान फीफा के तय नियम और कायदों के तहत सही पाया गया. तो आने वाले तीन सप्ताह में बस्तर को फुटबाल का एक अंतरराष्ट्रीय मैदान मिल सकता है. यदि सब कुछ सही रहा तो फीफा अंतरराष्ट्रीय मानक के फुटबाल मैदान का गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी करेगा. इसके आधार पर भारतीय फुटबाल संघ आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में बस्तर के मैदान को भी शामिल कर सकता है.
नक्सलवाद छवि से जाना जाता है बस्तर जिला
बता दें कि बस्तर के स्थानीय खेल प्रेमियों और बस्तर वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है. बस्तर वासियों का कहना है कि बस्तर के लिए एक जो सपना था वो पूरा होने के कगार पर है. जो आने वाले पीढ़ी के लिए के लिए काफी लाभदायक होगी. हमेशा से ही बस्तर को नक्सलवाद की छवि से जाना जाता है. लेकिन अब जिस तरह से बस्तर को स्पोर्ट्स हब के रूप में तैयार किया जा रहा है. ऐसे में अब आने वाले दिनों में इंटरनेशनल मैच बस्तर में होंगे. तो निश्चित तौर पर बस्तर के पहचान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स हब के रूप में बनेगा. बस्तर के शहरी और ग्रामीण खिलाड़ियों मेंं खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से इंजीनियर आयुष कुमार बस्तर पहुंच चुके हैं. और उन्होंने पूरे मैदान का निरीक्षण भी कर लिया है. साथ ही 3 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौपने की बात कही है.
यह भी पढ़े-