Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल्द ही देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल के परिसर में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 7 करोड़ की लागत से इंद्रधनुष पार्क का निर्माण किया जाएगा, कुछ ही महीने पहले बस्तर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पार्क के लिए भूमिपूजन भी कर दिया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस पार्क के निर्माण पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

दरअसल इस पार्क में भगवान श्री राम के वनवास के दौरान दंडकारण्य  प्रवास से जुड़े उनकी कहानी को चित्रकला के माध्यम से दर्शाया जाएगा, साथ ही वृहद स्तर पर इंद्रधनुष भी बनाया जाएगा, बताया जा रहा है कि 7 करोड़ की लागत से बना रहे इस पार्क में बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन और नयी तरह की चीजें देखने को मिलेंगी, साथ ही चित्रकोट और तीर्था वॉटरफॉल का लुफ़्त उठाने के बाद इस पार्क में पर्यटक समय बिता सकेंगे.

मनोरंजन की सुविधाओं में होगा विस्तार
इस पार्क में दिखेगी भगवान राम के वनवास से जुड़ी कहानी की चित्रकला लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि मिनी  नियाग्रा चित्रकोट वाटरफॉल के दोनों छोर चित्रकोट और तीर्थ  में मनोरंजन की सुविधा का विस्तार करने इंद्रधनुष पार्क का निर्माण किया जाएगा, इससे मनोरंजन की सुविधाओं में विस्तार होगा और लोग यहां समय बिता पाएंगे, वर्तमान में चित्रकूट और तीर्थ की ओर मनोरंजन करने एक भी व्यवस्थित पार्क नहीं है.

जिसके चलते खासकर बच्चे यहां समय नहीं बिता पाते, और कुछ ही देर में वाटरफॉल को निहारने के बाद वापस लौट जाते हैं, ऐसे में पर्यटक यहां समय बिता सके और इस इंद्रधनुष पार्क को देखने के साथ यहां घूम सके साथ ही भगवान श्री राम की वनवास से जुड़ी चित्रकला को देख सके इसी उद्देश्य से इस पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

इस पार्क के बनने से बस्तर में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
गौरतलब है कि चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती को निहारने पूरे 12 महीने पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन चित्रकूट पहुंचने के बाद पर्यटक वॉटरफॉल देखने और नौकायन करने के बाद वापस लौट जाते हैं, क्योंकि यहां समय बिताने के लिए पार्क की व्यवस्था नहीं है, चित्रकूट के परिसर में  एक छोटा सा पार्क है लेकिन वहां कोई सुविधा नहीं है जबकि तीर्थ की और कोई पार्क नहीं बना है, इधर प्रशासन की पहल पर चित्रकोट और तीर्थ में इंद्रधनुष पार्क का निर्माण किया जाएगा.

चित्रकला के माध्यम से दर्शाया जाएगा कहानी को
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम.के का कहना है कि निश्चित तौर पर इस पार्क के बनने से बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में पर्यटक चित्रकोट वॉटरफॉल घूमने के बाद इस पार्क में बनने वाली चित्रकला को निहार सकेंगे, साथ ही  बच्चों के लिए यहां मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि चित्रकोट घूमने वाले आने वाले पर्यटक इस पार्क का लुत्फ उठा सके, इस पार्क की खासियत यह रहेगी कि बेहद खूबसूरत तरीके से इस पार्क में भगवान श्री राम के वनवास के दौरान जुड़ी कहानी को चित्रकला के माध्यम से दर्शाया जाएगा जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में NEET जैसा कांड! भूपेश बघेल ने CM साय को पत्र लिखकर की ये बड़ी मांग