IAS Rajat Bansal Viral Video: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल अपने अच्छे विकास कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. इस बार उनकी गायकी को लेकर जमकर तारीफ हो रही है और उनकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, बस्तर कलेक्टर IAS रजत बंसल का हाल ही में बलौदाबाजार ट्रांसफर हो गया है. इस दौरान अपनी विदाई कार्यक्रम में IAS रजत बंसल बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. गिटार बजाते हुए एक आर्टिस्ट और क्लैप बॉक्स पर जिला पंचायत सीईओ IAS रोहित व्यास थाप दे रहे थे और माइक थामे बस्तर कलेक्टर रजत बंसल अपनी खुद की लिखी हुई गीत गा रहे थे. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियों
दरअसल, शानदार लिरिक्स के साथ गिटार और क्लैप बॉक्स की थाप पर गीत गाते हुए एक प्रशासनिक अधिकारी ने वीडियो बनाया और जैसे ही सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुई तो बस्तर के साथ साथ छत्तीसगढ़ के वासी भी जमकर इसकी तारीफ करने लगे और देखते ही देखते कलेक्टर की गायकी का यह वीडियो जमकर वायरल होने लगा. जिस अंदाज में कलेक्टर ने विदाई समारोह में पूरे रिदम के साथ गाना गाया. इसे सुनकर सभी हैरान हुए लेकिन रजत बंसल का सिंगिंग टैलेंट कोई नया नहीं है बल्कि वो पहले भी इस तरह गाते रहे हैं.


Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में BJP का कांग्रेस से नहीं भूपेश बघेल से मुकाबला! जानें क्या कहते हैं मौजूदा समीकरण


पुलिस प्रशासन ने रखा था विदाई समारोह
दरअसल, पिछले दिनों राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IAS अफसरों के ट्रांसफर किए थे. बस्तर कलेक्टर के तौर पर लंबी और शानदार पारी खेलने वाले कलेक्टर रजत बंसल को अब बलौदाबाजार जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. जगदलपुर के एक निजी होटल में जिला पुलिस-प्रशासन की तरफ से कलेक्टर रजत बंसल के लिए विदाई कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान साथी अधिकारियों ने IAS रजत बंसल से गाने की फरमाइश की, रजत बंसल भी मना नहीं कर सके और गाने के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद उन्होंने समा बांधा,  रजत बंसल 2012 बैच के IAS अफसर हैं, जो अब बस्तर के बाद बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे.


Chhattisgarh News: उदयपुर की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद, धरने पर बैठे बीजेपी नेता ने किया ये दावा