Chhattisgarh Fraud News: बस्तर के बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने का झांसा देकर इनसे लाखों रुपए ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बस्तर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, यह सभी आरोपी लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के नाम से कार्यालय खोलकर कंप्यूटर ऑपरेटर और प्यून की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओ से लाखों रुपए वसूल रहे थे.
जिले के करीब 30 युवकों से इस गिरोह ने 21 लाख रुपए की ठगी कर ली, जिसके बाद एक पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस लेबर यूनियन संघ की जांच कर इस गिरोह के सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और इनके कार्यालय में दबिश देकर 8 सेट कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद किया है, हालांकि पुलिस इन आरोपियों के पास से ठगी की गयी रकम रिकवरी नहीं कर पाई है. वही इन्हें रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है.
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्यून के पोस्ट पर नौकरी लगाने के नाम पर की ठगी
बस्तर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने जानकारी हुए देते बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ खोलकर और इस संघ का अपने आपको अध्यक्ष बता कर अपने स्टाफ के द्वारा युवकों को अपने कार्यालय के अलग-अलग ब्रांच में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्यून की नौकरी देने के नाम पर एक एक बेरोजगार युवा से डेढ़ डेढ़ लाख रुपए वसूले जा रहे थे.
इस गिरोह के द्वारा कार्यालय खोलकर यहां कुछ लोगों को नौकरी देने के नाम पर उनसे काम कराया जा रहा था, लेकिन 8 से 9 महीने बीतने के बाद भी उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा था, कुछ युवाओं ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जा रही थी.
जिसके बाद कुछ युवकों ने कोतवाली थाना पहुंचकर इस गिरोह की जानकारी दी और बताया कि जिले के करीब 30 युवाओं से लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष नारायण बघेल ने 21 लाख रुपये ठगी कर लिए हैं, और युवाओं को 8 महीने से कार्यालय में बैठाकर कोई तनख्वाह नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस इस लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ की तफ्तीश में जुट गई , और खुद को इसका अध्यक्ष बताने वाले नारायण बघेल और उसके स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
जिसके बाद सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बस्तर जिले के 30 युवाओं से करीब 21 लाख रुपए ठगी करने की बात कही, ASPने बताया कि इन आरोपियों में इस मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष नारायण बघेल, धर्मेंद्र पांडे ,पूरन सिंह ठाकुर, प्रेम पांडे, चुम्मन सिंह ठाकुर, जोगेंद्र ठाकुर, सुनील चेट्टी, महेंद्र सिंह ठाकुर और वीणा पांडे शामिल है.
फिलहाल पुलिस इनके खिलाफ धारा 420 और 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में लेकर सभी को जेल भेज दिया है और इनके कार्यालय से 8 सेट कंप्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किया है. फिलहाल इन आरोपियों के पास से पुलिस ठगी की हुई बिल्कुल भी नगद बरामद नहीं कर पाई है.