Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने कुछ दिनों पहले हुए एक व्यापारी की कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि चोरी के नियत से उन्होंने व्यापारी की गला घोंटकर हत्या की और घर में मौजूद पूरे लॉकर को ही लेकर फरार हो गए. इस लॉकर में  10 हजार नगद,  चांदी के सिक्के, पायल  और बैंक के पासबुक था.


इस मामले में मुख्य आरोपी महिला साधना मंडल को बताया जा रहा है, जो पिछले 6 से 7  महीनों से व्यापारी घेवरचंद खत्री के  संपर्क में थी, और जिसका  व्यापारी घेवरचंद खत्री के घर आना जाना भी था और उसने ही व्यापारी की हत्या की साजिश रची और अपने दो साथियों के साथ मिलकर घर मे  चोरी के नियत से व्यापारी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है.


ऐसी रची हत्या की साजिश


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बस्तर के ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि 20 दिसंबर को कुम्हारपारा में रहने वाले व्यापारी घेवरचंद खत्री की संदेहास्पद स्थिति में उनके घर में लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए इस पूरे मामले की जांच कर रही थी, बकायदा व्यापारी को हाथ पैर बांधकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी, बस्तर पुलिस एक टीम गठित कर साइबर टीम की भी मदद से इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को  संदिग्ध  पाए जाने पर उसकी पतासाजी की गई और घटना के 6 दिन बाद साधना  मंडल नाम की  महिला को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया  गया.


आरोपी  महिला ने बताया कि बीते 6  महीने से वह  व्यापारी  घेवरचंद खत्री के यहां आना-जाना करती थी, और  उसके लिए खाना बनाने का काम करती थी,  इसके एवज में व्यापारी उसे हर महीने कुछ पैसे भी दिया करता था.


लेकिन बीते कुछ महीनों से वह उसे पैसे देने में आनाकानी करने लगा, जिसके बाद व्यापारी से उसकी बहस होने लगी, महिला ने व्यापारी के कमरे में एक लॉकर भी देखा था जिसे हाथ लगाने के लिए व्यापारी  उसे साफ मना करता था, जिसके बाद से ही महिला की नियत बिगड़ी और 20 दिसंबर की आधी रात व्यापारी घेवरचंद के सोने के बाद महिला साधना मंडल ने फोन कर अपने 2 साथी को बुलाया और दोनों ही आरोपी किराए के कार में व्यापारी के घर पहुंचे और चुपके से  घर में दाखिल हुए, जिसके बाद महिला और दो अन्य आरोपी ने मिलकर व्यापारी की गला घोंटकर हत्या कर दी और लोहे की सब्बल की मदद से पूरे लॉकर को ही तोड़कर अपने साथ ले गए.


लेकिन इस लॉकर में 10 हजार नगद , चांदी के सिक्के, पायल और बैंक के पासबुक के अलावा और कुछ नहीं मिला, महिला से पूछताछ के बाद इस हत्या में शामिल कांकेर जिले के रहने वाले आरोपी शाहरुख खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,जबकि एक अन्य आरोपी गोलू फरार बताया जा रहा है.


लॉकर से बड़ी रकम की थी आस


महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें ऐसा लगा कि लॉकर में ढेर सारे रुपए, सोने ,चांदी हैं, लेकिन लॉकर को तोड़कर खोलने के बाद ऐसा उसमें कुछ भी नहीं निकला, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई सारे सामान को जब्त कर लिया है और इस मामले में एक अन्य आरोपी की पतासाजी में जुट गई है, सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में कांकेर के ज्वेलरी शॉप के मालिक की भी  मिलीभगत बताई जा रही है, फिलहाल इस इसका खुलासा अब तक पुलिस ने नहीं किया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कलेक्टर ने पेश की ऐसी मिसाल, IAS अफसर का सेना के प्रति सम्मान देख हर कोई कर रहा तारीफ