Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधान चुनाव के नजदीक आते ही नक्सली भी अब बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं, और चुनाव में जवानों (Jawan) को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक (Explosive) भी डंप कर रहे हैं. पिछले  3 महीने में ही बस्तर पुलिस के जवानों ने नक्सलियों (Naxals) के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त करके विस्फोटक भी बरामद किया है. इसमें बड़ी मात्रा में बारूद समेत टिफिन बम, जिलेटिन, कोडेक्स वायर, फ्यूज वायर और भरमार बंदूक भी शामिल हैं.


पुलिस का अनुमान है कि नक्सली छत्तीसगढ़ से लगे दूसरे राज्य से भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक लाकर बस्तर में डंप करने की फिराक में है, ऐसे में इन पर नजर रखने के लिए तीन राज्यों के पुलिस की भी मदद ले रही है, और नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश देने के साथ उनके द्वारा डंप किया विस्फोटक भी बरामद कर रही है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि सुरक्षा बल के जवान लगातार अंदरूनी इलाकों में बारिश के मौसम में भी अपना ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं और  नक्सलियों द्वारा डंप विस्फोटक को बरामद करने के लिए एक अभियान की तरह काम कर रहे हैं.


चुनाव को लेकर सतर्क हैं सुरक्षा बल
दरअसल बस्तर में नक्सली हमेशा से ही चुनाव का बहिष्कार करते आ रहे हैं, और चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए फिराक में रहते हैं, बस्तर में तैनात फोर्स के अलावा चुनाव में संवेदनशील इलाकों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाई जाती है, ऐसे में नक्सली पहले से ही पूरी तरह सतर्क होकर जवानों को टारगेट बनाने के लिए ज्यादातर आईईडी का सहारा लेते हैं, और ज्यादा से ज्यादा ब्लास्ट करते हैं, यही वजह है कि इस विधानसभा चुनाव को देखते हुए बस्तर पुलिस नक्सलियों के द्वारा डंप किये जाने वाले विस्फोटक को ढूंढ निकालने के लिए विशेष अभियान चला रही है.


बरामद किए गए हैं ये हथियार
बस्तर के आईजी सुंदरराज भी का कहना है कि इस अभियान के तहत बाकायदा जवानों को सफलता भी हासिल हो रही है, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में बीते 3 महीनों में बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान बरामद किया गया है. इन चारों ही जिलों से 80 किलो से ज्यादा बारूद ,10 से अधिक टिफिन बम, 8 भरमार बंदूक, बड़ी मात्रा में कॉर्डेक्स वायर ,जिलेटिन, फ्यूज वायर और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है. इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों का अस्थाई कैंप भी ध्वस्त किया है, साथ ही कुछ नक्सलियों को मार भी गिराया है.


सीमावर्ती इलाकों पर रखी जा रही नजर
 सुंदरराज पी ने कहा कि चुनाव तक जवानों का यह विशेष अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों के विस्फोटक सप्लाई चैन पर जवानों की खास नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तेलंगाना और महाराष्ट्र की पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रही है. छत्तीसगढ़ से लगे तीनों राज्य की सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की भी जांच हो रही है. आईजी ने अनुमान लगाया है कि चुनाव से पहले तक जवान नक्सलियों के ज्यादा से ज्यादा ठिकानों पर पहुंचकर उनके द्वारा डंप  किये जा रहे विस्फोटक को बरामद करेंगे.


य़े भी पढ़ें-  Chhattisgarh: डॉक्टरों-स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से बिगड़ी व्यवस्था, पोस्टमार्टम के लिए भी करना पड़ रहा इंतजार