Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों की शहरी सप्लाई चैन को तोड़ने में लगातार पुलिस प्रयास कर रही है. शुक्रवार को जिले कोड़ेनार पुलिस को इसमें सफलता भी हासिल हुई है. कोड़ेनार पुलिस ने नक्सलियों के लिए बारूद सप्लाई करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.  सभी आरोपी नक्सलियों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामान सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान जिले के कोड़ेनार पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने संदेह के आधार पर कुल 9 लोगों को धर दबोचा और पूछताछ करने पर सभी आरोपियों ने नक्सलियों तक विस्फोटक सामान पहुंचाने की बात कबूल की. 


पुलिस ने आरोपियों के पास से कॉर्डेक्स वायर 2 बण्डल, बूस्टर 83 MM 9 नग, 13 डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज साढ़े 3 मीटर,  एक्सल वायर 31 नग डेटोनेटर लगा हुआ और एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी में से 6 बीजापुर के रहने वाले हैं और 2 कोड़ेनार के और एक आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वहीं इनमें से कुछ लोगों की पहचान नक्सलियों के संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के रूप में की गई है.


Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल को इस बात के लिए अक्सर पड़ती थी डांट, जानें- क्या है पूरा मामला?


नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचाने के फिराक में थे सप्लायर


बस्तर के एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि नक्सलियों की सप्लाई चैन तोड़ने के लिए लगातार बस्तर पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए खासकर सीमावर्ती इलाकों में और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष टीम बनाकर लगातार जांच पड़ताल भी की जा रही है.  शुक्रवार को जिले के  कोड़ेनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नक्सलियों को विस्फोटक सामान का लेनदेन होने वाला है और कुछ लोग जिले के काकलुर एरिया में ये विस्फोटक सामान सप्लाई करने वाले है.


इस सूचना के बाद पुलिस की टीम कोड़ेनार और काकलुर मार्ग में एक बोलेरो वाहन को संदेह के आधार पर रोककर सभी लोगों से पूछताछ की.  इनमें से कुछ लोगों की पहचान नक्सलियों के जनमिलिशिया सदस्य के रूप में की गई. वाहन की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया. पूछताछ करने पर यह विस्फोटक सामान नक्सलियों तक पहुंचाने की बात आरोपियों ने कबूल की. जिसके बाद सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि बीजापुर के जांगला क्षेत्र में सक्रिय नक़्सलियो का संपर्क आरोपी उजोर बेढ़ता और पश्चिम बंगाल के रहने वाले कृष्णा प्रसाद साव से हुआ था. जिनके बीच विस्फोटक सामान उपलब्ध कराने की बात तय हुई थी.


Chhattisgarh में तैनात इस IAS ऑफिसर की गायकी के फैन हुए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल