Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग  (Online Shopping) कर अलग-अलग प्रकार के चाकू (Knife) खरीदने वाले युवाओं का पर्दाफाश किया है और उनके पास से 42 चाकू जब्त किया गया है. इन युवाओं की उम्र 20 से 25 वर्ष के हैं जिनमें से कुछ शौक के तौर पर अलग-अलग प्रकार के चाकू खरीद कर अपने पास रखे हुए थे, पुलिस ने सभी की जानकारी इकट्ठा कर युवाओं से कुल 42 चाकू जब्त किया है. युवाओं ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के जरिए उन्होंने चाकू खऱीदा था. पुलिस ने धारदार और बटनदार चाकू मंगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. 


बस्तर पुलिस के सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि साइबर सेल ने विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तकनीकी जानकारी प्राप्त की जिसके बाद कुल 42 चाकू और धारदार हथियार युवाओं से बरामद किया गया है. अवैध रूप से धारदार हथियार और बटनदार चाकू इत्यादि रखने वालों पर पुलिस पहले से ही नजर रख रही है, क्योंकि इस प्रकार के हथियारों से अपराध करने और अप्रिय घटना होने की संभावना रहती है. ऐसे युवाओं की एक सूची तैयार की गई जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं और उनसे संपर्क कर हथियार जब्त करने की कार्रवाई की गई है. इन युवाओं से इस प्रकार के हथियार मंगाने का कारण पूछा गया जिसमें उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.


कैंसल करवाए गए चाकू के ऑर्डर
सीएसपी ने बताया कि कई ऐसे लोग भी पुलिस के विशेष अभियान के दौरान मिले जिन्होंने चाकू तो ऑनलाइन बुक करवा लिया था लेकिन इसकी डिलीवरी नहीं हो पाई थी, उनके ऑर्डर भी कैंसिल करवाए गए, सीएसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ऑनलाइन चाकू की खरीदी बड़ी संख्या में युवा कर रहे हैं जिन्होंने चाकू के आर्डर दिए थे. उन युवाओं की औसत उम्र 20 से 25 साल के बीच की है. पुलिस ने परिजनों से अपील की कि वे अपने बच्चों को बताएं कि धारदार हथियार रखना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे हथियार की खरीदी ना करें.


ये भी पढ़ें-  Bastar News: बस्तर का मशहूर वनोपज टोरा तेल हुआ बंद, जिला प्रशासन ने नहीं की ब्रांडिंग, कई ग्रामीण महिलाएं बेरोजगार