Heavy Rainfall in Bastar: बस्तर संभाग में शुक्रवार से ही लगातार बारिश हो रही है. बीजापुर में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भोपालपटनम और आसपास के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. नेशनल हाईवे पर पानी आ जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. पुलिस थाना से लेकर सीआरपीएफ कैंप में भी घुटनों तक बारिश का पानी आ गया है. पानी में कई पालतू मवेशियों के बह जाने से लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने आफत की बारिश को देखते हुए एसडीआरएफ (SDRF) और आपदा प्रबंधन को अलर्ट कर दिया है. इस साल तीसरी बार बीजापुर जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.


थाना, सीआरपीएफ कैंप बारिश के पानी में डूबे


पानी में मोदकपाल थाना के पास स्थित रपटा (छोटा पुल) डूब गया है. मोदकपाल थाना में बाढ़ का पानी घुस गया है. बीजापुर-भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 भी जलमग्न हो गया. दोनों तरफ वहानों की लंबी कतार लग गयी है. बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर पदेढ़ा और पोंजेर नाला भी उफान पर हैं. पोंजेर में स्थित सीआरपीएफ कैंप डूब गया है. जवान सुरक्षित जगह पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. चेरपाल-गंगालूर समेत कई गांव टापू बन गए हैं. कोकड़ा पारा में बरसाती नाले के बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.


Chhattisgarh Rains: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी


24 घंटों तक पूरे बस्तर संभाग में येलो अलर्ट 


6 से ज्यादा पालतू मवेशी नाले के तेज बहाव में बह गए हैं. गांववालों का कहना है कि मवेशियों को नाले से कुछ दूरी पर बांध रखा था, लेकिन रात में हुई मूसलाधार बारिश से नाले का जलस्तर बढ़ गया. अभी भी जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही  है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया था. बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, जगदलपुर, सुकमा और नारायणपुर जिले में बारिश हो रही है. बस्तर और बीजापुर जिले में शनिवार देर रात हुई लगातार चार घंटों की मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बीजापुर में बारिश के पानी ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. अंदरूनी गांव में भी भारी नुकसान होने की आशंका जताई गई है. नुकसान का आकलन अब तक नहीं किया गया है. अगले 24 घंटों तक मौसम विभाग ने पूरे बस्तर संभाग में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रशासन को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रहने की हिदायत दी है.


Bastar News: बस्तर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, 6 जिलों के सैकड़ों घर पानी में डूबे