Bastar News: केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद 23 जुलाई मंगलवार 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी, इस आम बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर वासियों को भी काफी सारी उम्मीदें हैं, खासकर लंबे समय से बस्तर में कनेक्टिविटी की सुविधाओं की मांग को लेकर बस्तरवासी आंदोलन करते आये है.
वहीं सबसे जरूरी रेल सुविधाओ की मांग करते आ रहे है, इसके लिए रेल रोको आंदोलन करने से लेकर, सैकड़ों किमी की पदयात्रा और धरना प्रदर्शन कर चुके बस्तर वासियों को इस रेल बजट में इस बार कुछ मिलने की उम्मीद है, बस्तर वासियों का कहना है कि देश में सबसे पिछड़े क्षेत्रों में से एक बस्तर में रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाता है तो निश्चित तौर पर बस्तर का विकास होगा, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कर सकती है कुछ बड़ी घोषणा
हालांकि इस बजट से जरूर उम्मीद है कि बस्तर में नई ट्रेन और जगदलपुर से राजधानी रायपुर तक रावघाट रेल परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बजट की घोषणा की जा सकती है, बस्तर वासियों को उम्मीद है कि इस बार जरूर केंद्र सरकार बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कुछ बड़ी घोषणा बजट में कर सकती है.
रेल सुविधाओं में विस्तार की है उम्मीद
लंबे समय से रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग कर रहे बस्तर के वरिष्ठ नागरिकों और बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा, बस्तर रेल आंदोलन के सदस्य पुखराज बोथरा, संपत झा, भवर बोथरा , कमल चांडक, किशोर पारख, संतोष जैन और वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बैलाडीला में मौजूद NMDC आयरन ओर खदान से हर साल केंद्र सरकार को खरबों रुपए का आय होता है, लेकिन बस्तर में रेल सुविधा के नाम पर रेल मंत्रालय ने कोई बड़ी सौगात अब तक नहीं दी है.
पूरी तरह से रुक गया है परियोजना का काम
वर्तमान में बस्तर में केवल 5 पैसेंजर ट्रेन संचालित किया जा रहा है, वहीं कोरोना काल से बंद जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस आज तक दोबारा शुरू नहीं की गई है, यही नहीं रावघाट रेल परियोजना का काम भी कई सालों से अटका पड़ा है, बस्तर वासियों को उम्मीद थी की जल्द से जल्द रावघाट परियोजना का काम पूरा किया जाएगा और जगदलपुर ट्रेन के माध्यम से सीधे राजधानी रायपुर से जुड़ सकेगा, लेकिन रावघाट परियोजना का काम पूरी तरह से रुक गया है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है.
काफी उम्मीदें है इस बार के बजट से
सदस्यों का कहना है कि कई बार रेल सुविधाओं की मांग को लेकर बस्तर वासी आंदोलन करने के साथ सैकड़ो कि.मी की पदयात्रा और रेल रोको आंदोलन भी कर चुके हैं, हर साल आम बजट में बस्तरवासी नई ट्रेन को लेकर कोई सौगात मिले इसके लिए टकटकी लगाए बैठे रहते हैं, बस्तरवासियों कहना है कि इस बार इस बजट से काफी उम्मीदें है कि रावघाट रेल परियोजना को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री कोई घोषणा करें.
साथ ही बस्तर को दिल्ली या महाराष्ट्र से जोड़ने के लिए कोई नई ट्रेन की सौगात मिले, या बस्तर से तेलंगाना के हैदराबाद तक नई रेल लाइन को लेकर कोई घोषणा हो, फिलहाल इस साल के आम बजट से सभी बस्तर वासियों को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें: CG Assembly Session 2024: आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस