Bastar Schools Timing: बढ़ती ठंड को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों के समय में जरूरी बदलाव, बस्तर कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Bastar Schools News: बढ़ती ठंड को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने 12वीं तक के स्कूलों के समय में जरूरी परिवर्तन करने के आदेश जारी किये हैं. यह आदेश 14 जनवरी से लागू होगा.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के बाकी जिलों की तरह ही बस्तर जिला भी शीत लहर की चपेट में है और ठंड से बस्तरवासी परेशान हैं. इधर बढ़ती ठंड को देखते हुए छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की तरह ही बस्तर जिले में भी स्कूलों के टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है. दरअसल बच्चों के पालकों के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए समय परिवर्तन में मांग करने की मांग की गई थी. उनकी मांगों के साथ-साथ ठंड के कारण छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार शाम को ही बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने आदेश जारी हुए 31 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल के समय में परिवर्तन किया है. यह आदेश आगामी सोमवार यानी 14 जनवरी से लागू होगा.
जानें समय परिवर्तन का डिटेल
बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा पत्र जारी करते हुए यह बताया गया है कि मौसम विभाग के अनुसार सर्दी बढ़ने और शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग बस्तर जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय और निजी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिसके अनुसार एक पाली में संचालित स्कूलों के लिए समय सुबह 10.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक और 2 पालियों में संचालित होने वाली स्कूलों के लिए पहली पाली समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक,और दूसरी पाली दोपहर 12.45 बजे से शाम 4. 15 बजे तक किया जाना है. बस्तर कलेक्टर ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
बस्तर में लगातार बढ़ रही है ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है. इसके कारण बस्तर में अगले 15 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान ने गिरावट की अपनी चरम स्थिति पर पहुंच चुका है, जिससे न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इधर बस्तर संभाग में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा ,सुकमा, बीजापुर और इससे लगे इलाके शीतलहर की चपेट में है और सुबह कोहरा भी बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: