Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. सुबह से ही सारे व्यापारिक संस्थान खुली हुई हैं. हालांकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और केंद्र शासित प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बस्तर जिले में 200 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और RPF रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कर रही है. बस्तर पुलिस के CSP हेमसागर सिदार का कहना है कि भारत बंद का कोई असर बस्तर में देखने को नहीं मिल रहा है.


यात्री ट्रेनों की बढ़ाई गई सुरक्षा


केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध लेकर पूरे भारत में सोमवार को बंद बुलाया गया है. इस बंद के मद्देनजर जगदलपुर से चलने वाली यात्री ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद के इंतजाम किए गए हैं. खुद बस्तर के SP भी शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का जायजा ले रहे हैं.


हालांकि जगदलपुर से विशाखापट्टनम और ओड़िशा के पुरी तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस के साथ ही राउलकेला एक्सप्रेस के परिचालन में कोई रोक नहीं लगाई गई है. नियमित समय में इन सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों  का संचालन किया जा रहा है लेकिन यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.




Raipur News: डायल 112 पर बार-बार फोन कर दे रहा था फर्जी सूचनाएं, परेशान पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार


क्या कहा CSP ने?


CSP का कहना है कि शहर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है और 200 से अधिक जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार के उपक्रम समेत आकाशवाणी, भारत दूरसंचार निगम BSNL और इसके अलावा अन्य संस्थानों में भी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. फिलहाल अब तक बस्तर जिले में कहीं भी लोगों के द्वारा कोई प्रदर्शन करने की सूचना नहीं मिली है.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गहराया पेट्रोल-डीजल संकट, सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र