Shardiya Navratri 2022: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में भी विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर पिछले 4 दशकों से नक्सलियों से जंग लड़ रहे बस्तर पुलिस ने बुधवार को जगदलपुर (Jagdalpur) शहर के पुलिस लाइन में नक्सल मोर्चे पर जवानों के लिए सबसे जरूरी तमाम आधुनिक हथियारों और पुलिस वाहनों की विधि विधान से पूजा अर्चना की.


इस पूजा में बस्तर के आईजी सुंदरराज पी बस्तर के एसएसपी और पुलिस के सभी बड़े अधिकारी, DRG के जवान और आरक्षक मौजूद रहे. इस दौरान ऐसे शस्त्रों को भी इस पूजा में शामिल किया गया  जो कि अंदरूनी क्षेत्रों में खुले पुलिस कैंपों में खास तौर पर जवानों को दिए जाते हैं. इन सभी शस्त्रों को विजयदशमी के मौके पर पुलिस लाइन में एकत्रित किया गया और बकायदा विधि विधान से इन शस्त्रों की पूजा की गई.


आने वाले 2 सालों में बस्तर होगा नक्सलमुक्त


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि इस साल विजयदशमी का पर्व पुलिस परिवार और बस्तर की जनता के लिए काफी खास रहा है. क्योंकि पिछले 2 साल से कोरोना काल की वजह से बस्तर की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान नक्सलियों के साथ ही कोरोना से भी जंग लड़ रहे थे, लेकिन इस साल बड़े धूमधाम से दशहरा पर्व को मनाया जा रहा है. आईजी ने यह भी बताया कि इस साल  बस्तर में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने समर्पण कर सरकार की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया.


शस्त्र पूजा में ये ऑफिसर शामिल थे


आईजी ने आगे कहा कि नक्सल ऑपरेशन के दौरान कई नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया, जिससे बुराई पर अच्छाई की जीत हुई. वहीं विजयदशमी पर्व के मौके पर बस्तर पुलिस ने आने वाले 2 से 3 सालों में बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त करने और बस्तर में शांति व्यवस्था पूरी तरीके से बनाए रखने के लिए संकल्प लिया. इस शस्त्र पूजा में बस्तर के आईजी के अलावा बस्तर एसएसपी जिंतेंद्र सिंह मीणा, एएसपी निवेदिता पाल, एएसपी हेमसागर सिदार और बड़ी संख्या में DRG के जवान मौजूद थे.


Raipur News: रायपुर में देश का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग टूर्नामेंट, देश-विदेश के फाइटरों के साथ बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान होंगे शामिल



Durga Puja 2022: बुरी आत्माओं से बचाने के लिए बस्तर में आधी रात निभाई गयी अनोखी रस्म, सालों से चली आ रही परंपरा