छत्तीसगढ़ में सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर के युवा भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. अपने शानदार डायरेक्शन और स्क्रीनिंग के बलबूते पर गोवा फिल्म फेस्टिवल में जगह बनाने के बाद अब हिमाचल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट नैरेटिव फिल्म का अवार्ड हासिल किया है. दरअसल बस्तर के युवा शशांक त्रिवेदी जो कि 21 साल के हैं. उनके द्वारा बनाई गई शॉर्ट मूवी "दवा" का डंका देश ही नहीं विदेशों के फिल्म फेस्टिवल में भी बज रहा है.


इस फिल्म की अब तक पांच से अधिक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में एंट्री हो चुकी है. इस तरह यह बस्तर के किसी युवा द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म को किसी फिल्म फेस्टिवल में मिला छत्तीसगढ़ का पहला अवार्ड है. शशांक को यह अवार्ड हाल ही में हुए अवार्ड शो में बेस्ट नैरेटिव फिल्म की कैटगिरी में मिला है साथ ही क्रिटिक्स ने भी इसकी स्टोरी लाइन से लेकर पूरे डायरेक्शन की जमकर तारिफ भी की.




शॉर्ट फिल्म की पूरे प्रदेश में हो रही तारीफ़


इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर बस्तर के युवा शशांक ने बताया कि यह फिल्म 15 मिनट की है, इसे विशेष तौर पर नशा मुक्ति की ओर ध्यान करने की दिशा में काम करते हुए बनाया गया है. यह फिल्म बताती है कि नशा क्यों नहीं करना चाहिए और कैसे इसके जरिए कैंसर बीमारी होने पर पूरा परिवार तबाह हो जाता है. उन्होंने बताया कि क्योंकि तंबाकू को सीधे नहीं दिखाया जा सकता था, इसलिए नशे को दिखाने के लिए उन्हें और पूरे क्रू मेम्बर को बहुत ज्यादा  मेहनत करना पड़ा.


इस फिल्म को देखने के बाद अगर एक भी व्यक्ति नशा मुक्ति से तौबा करता है तो हम सबका प्रयास सफल हो जाएगा. बस्तर के मशहूर डायरेक्टर अविनाश प्रसाद ने बताया कि किसी फिल्म को बनाने में ही लोगों को सालों लग जाते हैं, लेकिन यह मुकाम शशांक ने मात्र 21 साल में ही पा लिया. यह मुकाम इसलिए भी अहम है क्योंकि बस्तर जैसे पिछड़े इलाके से आकर उन्होंने न केवल गंभीर विषय पर फिल्म बनाई बल्कि उसे इस तरह से फिल्माया और छायांकन किया कि उसे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मंच पर जगह मिल रही है. वहीं राष्ट्रीय स्तर के एक अवार्ड शो में तो उन्हें अवार्ड भी मिला. शशांक ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है साथ ही उन्होंने एडिटिंग से लेकर अन्य कामो में भी अपनी भूमिका अदा की है.


दो शॉर्ट फिल्म को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड


शॉर्ट फिल्म जगत में भी बस्तर ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा ली है, कुछ दिन पहले  बस्तर के महाराजा पर बनी शॉर्ट फिल्म को फिल्म फेयर में स्थान मिला था, और उसके अवार्ड को लेकर अभी भी वोटिंग चल रही है,  इसमें सिनेमेटोग्राफी स्थानीय स्तर पर ही हुई है, वहीं अब बस्तर के ही एक युवा ने जिस तरह शॉर्ट फिल्म "दवा"बनाकर इतिहास रचा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में बस्तर के युवा बॉलीवुड और अन्य राज्यो के फ़िल्म इंडस्ट्री में भी प्रमुखता से काम करते नजर आएंगे. गोवा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, कोच्चि फिल्म फेस्टिवल, हिमाचल शार्ट फिल्म फेस्टिवल, जयपुर इंटनेशन फिल्म फेस्टिवल, इंटरनेशनल लिफ्ट ऑफ फिल्म फेस्टिवल में "दवा" को जगह मिली है, शुक्रवार को ही कोच्ची में इसका स्क्रीनिंग भी हुआ है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: कांग्रेस सरकार पर बीजेपी का हमला, पूर्वमंत्री बोले- 'यह गौरव दिवस नहीं छत्तीसगढ़ को शर्मसार'...