Bastar Accidwnts On Holi: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले में होली (Holi) का दिन हादसों (Accidents) से भरा रहा. अलग-अलग जगहों पर हुए तीन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
एक युवक की होने वाली थी शादी
होली के दिन सुबह से ही इन हादसों की खबर सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. तीनों ही सड़क हादसे तेज रफ्तार में वाहन चलाने की वजह से हुए. काफी मशक्कत करने के बाद शवों को वाहनों से बाहर निकाला गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक युवक की तो कुछ दिन बाद ही शादी होनी थी. एक हादसे में दो मासूम बच्ची के पिता की जान चली गई. इस घटना के बाद सभी मृतकों के परिजनों में गम का माहौल है. त्यौहार के दिन पूरे गांव में मातम छाया रहा.
अलग-अलग जगहों पर हुए तीन सड़क हादसे
बस्तर की एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि पहली सड़क दुर्घटना जिले के सोनारपाल के पास हुई. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार में चार युवक सवार थे. वे तारागांव से वापस सोनारपाल लौट रहे थे. इसी दौरान मुजरा गांव के पास तेज रफ्तार में कार चलाने की वजह से मोड़ के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार तीन बार पलटी खाते हुए सड़क के नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के जिला अस्पताल लाया गया. यहां से एक की हालत ज्याड़ा बिगड़ती देख उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.
पेड़ से टकरा गई तेज रफ्तार बाइक
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के झाड़उमर गांव के पास हुई. यहां बाइक सवार दो युवक अपने दोस्त के घर होली खेलने जा रहे थे. होली खेल कर वापस लौटते वक्त तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए पेड़ से जा टकराए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने बताया कि दोनों युवक मजदूरी का काम करते थे. मृत युवक की डेढ़ साल की बेटी है, जबकि दूसरी बेटी एक माह की है. हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.
पुल से टकरा गई तेज रफ्तार कार
तीसरी घटना नगरनार थाना क्षेत्र के आमागुड़ा के पास हुई. नेशनल हाईवे- 30 पर एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे पुल से जा टकराई. कार में तीन युवक सवार थे, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. एएसपी निवेदिता पॉल के मुताबिक कार काफी तेज रफ्तार में पुल से टकराई. इस कारण कार के सामने के परखचे उड़ गए. एक घायल युवक का ईलाज अस्पताल में जारी है. एएसपी ने बताया कि तीनों ही हादसे तेज रफ्तार में वाहन चलाने की वजह से हुए. सभी के शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: शराब के नशे में धुत होकर जानवर के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, चार आरोपी गिरफ्तार