Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के बस्तर पहुंची प्रदेश बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से जो राशि छत्तीसगढ़ सरकार को मिल रही है उस राशि का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बंदरबांट कर रहे हैं. यह राशि अपने मंत्रियों को देने के साथ अपने फिजूल के खर्च के लिए उपयोग कर रहे हैं.


पुरंदेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार अब तक 57 हजार करोड़ कर्ज ले चुकी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के एक-एक बच्चे के ऊपर 17 से 18 हजार रुपये का कर्जा है. ऐसे में माना जा सकता है कि विकास का दावा करने वाली राज्य सरकार पूरी तरह से कर्ज में डूबी हुई है.


बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का दावा- राज्य में नहीं हुआ विकास
पुरंदेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अमृत मिशन योजना के लिए बस्तर में 104 करोड़ रुपए भेजे, लेकिन इस पैसे का भी राज्य शासन ने दुरुपयोग कर लिया और कोई विकास नहीं हुआ. यही नहीं राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से करीब 8 लाख प्रधानमंत्री आवास केंद्र सरकार ने वापस ले लिए. क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा दिए जाने वाली राशि इस योजना में नहीं दी जा रही थी.


उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है. इस पैसों से छत्तीसगढ़ का विकास नहीं बल्कि कांग्रेसियों का विकास हुआ है.


The Kashmir Files: बीजेपी के 'द कश्मीर फाइल्स' टैक्स फ्री करने की मांग पर सीएम भूपेश बघेल का नया दांव, जानिए क्या कहा


राजीव गांधी मितान योजना वोट बैंक की पॉलिटिक्स- पुरंदेश्वरी


इसके अलावा पुरंदेश्वरी ने कहा कि विकास का दावा करने वाली राज्य सरकार चुनाव के दौरान किए गए अपने घोषणा में एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है. जिससे उन्होंने अपने दौरे में देखा कि बस्तर संभाग के पूरे 12 विधानसभा सीटों में ग्रामीणों के साथ शहरवासियों में भी सरकार के प्रति काफी आक्रोश है.


उन्होंने कहा कि अपने इस प्रवास के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अच्छे परिणाम के लिए वे पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं.


इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में 'राजीव गांधी मितान योजना' की शुरुआत की है. इस योजना के तहत एक तरफ जहां राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कर रही है, लेकिन इससे युवाओं को रोजगार नहीं बल्कि राज्य सरकार वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रही है.


चुनाव लड़ने के लिए क्या होगा फार्मूला


छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुरंदेश्वरी ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि चुनाव कैसे लड़ेंगे इस पर फार्मूला तैयार हो सकता है, लेकिन फिलहाल बस्तर में जिस तरह से कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, निश्चित तौर पर इससे चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Holi 2022: होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस की रहेगी पैनी नजर, पूरे इलाके में होगी सघन चेकिंग