Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते सप्ताह भर में तीन बीजेपी  नेताओं की हत्या के मामले ने राजनीति रंग ले लिया है, बीजेपी इसे टारगेट किलिंग बता रही है और कांग्रेस के संरक्षण में नक्सलियों की ओर से एक के बाद एक बीजेपी नेताओं की हत्या करने का आरोप लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता सभी इस घटना को टारगेट किलिंग बता रहे हैं और कांग्रेस सरकार की इशारे पर नक्सलियों द्वारा चुन चुन कर बीजेपी नेताओं की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.


झीरम घाटी हमले का मुद्दा भी उठा


टारगेट किलिंग को लेकर अब झीरम घाटी हमले का मुद्दा भी उठ गया है, जिस तरह से इस नक्सली हमले में 15 से अधिक कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की हत्या हुई थी. इसको लेकर कांग्रेस भी बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि बीजेपी शासनकाल में हुई झीरम घाटी हमला भी कहीं बीजेपी की टारगेट किलिंग तो नहीं ? हालांकि, कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ही उल्टा आरोप लगा रहे हैं.


भूपेश बघेल ने सारे सबूत जेब में होने का किया था दावा


बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि घटना के बाद भूपेश बघेल झीरम घाटी हमले के सारे सबूत अपनी जेब में रखने की बात कहते थे, आज उनकी सरकार बने सवा 4 साल हो गए हैं, आखिर इस सबूत को क्यों सामने नहीं ला रहे हैं, इस घटना की जांच के लिए कांग्रेस सरकार ने एसआईटी भी बनाई है तो वे सबूत अपनी जेब से निकालकर एसआईटी को क्यों नहीं सौप रहे हैं? झीरम घाटी हमला कोई टारगेट किलिंग नहीं है, बल्कि जिस तरह बस्तर संभाग के अलग-अलग चार जिलों में बीजेपी के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को नक्सलियों ने घर में घुसकर चुन-चुन कर मारा है, ये टारगेट किलिंग है.


मुख्यमंत्री सबूत पेश करें 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस के 4 साल के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में आपराधिक मामले बढ़ने के साथ नक्सली वारदात भी बढ़े हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विपक्ष से पूरी तरह से डरी हुई है और विपक्ष को डराने के लिए इस तरह के षड्यंत्र करके हमारे पदाधिकारियों की हत्या इन्होंने करवाई है, इसके लिए हम चुप नहीं बैठेंगे.. इसके अलावा उन्होंने कहा कि झीरम घाटी हमले की जांच चल रही है, अगर मुख्यमंत्री पास इस घटना से जुड़े  सबूत हैं तो उसे पेश करें, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के नेताओं की टारगेट किलिंग करवाई जा रही है, इसके लिए आने वाले समय में बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी.


ये भी पढ़ें :-Chhattisgarh: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर, छत्तीसगढ़ में आज 400 से अधिक NH और स्टेट हाईवे रहेगा जाम