Adivasi Religion Conflict: छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासियों के हिंदू धर्म के होने और नहीं होने पर बवाल मचा हुआ है. कुछ दिन पहले ही मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासियों को हिंदू धर्म से अलग बताया था. लखमा ने कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं है, आदिवासियों की अपनी अलग ही प्रथा है ,जो हिंदूओ से बिल्कुल अलग है. इस बयान को लेकर मचे बवाल के बीच बस्तर पहुंचे पूरी पीठाधीश्वर स्वामी शंकराचार्य ने मंत्री कवासी लखमा के बयान पर पलटवार किया है. स्वामी शंकराचार्य ने कहा कि अगर आदिवासी हिंदू नहीं है तो कौन है?

 

स्वामी शंकराचार्य ने आगे कहा कि आदिकाल से वनवासियों का धर्म हिंदू है, आदिवासियों में दाह संस्कार है या नहीं,  श्राद्ध है या नहीं, प्रण है या नहीं, खुद वनवासियों के पूर्वजों ने कहा है कि हम हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि यह ना कहा जाए कि हम हिंदू नहीं है, सब के पूर्वज आदिकाल से ही हिंदू हैं और ऐसा कोई प्रमाण है तो उसे सिद्ध करिए जिसमें यह कहा जाए कि आदिवासी हिंदू नहीं है. पीठाधीश्वर स्वामी शंकराचार्य ने इस बारे में कहा कि सब के पूर्वज सनातन वैदिक हिंदू हैं. अगर वे खुद को हिंदू नहीं कहेंगे तो देश का क्या होगा ,देश में हिंदुओं की संख्या घटा करके क्या बनाना चाहेंगे वो, नया पाकिस्तान? पाकिस्तान ऐसे ही बेहाल है. अपने आप को हिंदू नहीं बताकर भारत को कहां ले जाना चाह रहे हैं, सोचिए.

आदिवासियों के हिंदू होने पर उठ रहे सवाल


दरअसल पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के हिंदू होने के मुद्दे को लेकर लगातार आदिवासी नेता और जनप्रतिनिधियों के बयान सामने आ रहे हैं. जिसमें मंत्री कवासी लखमा ने भी आदिवासियों को हिंदू धर्म से अलग होना बताया था और उनके रीति रिवाज भी हिंदू धर्म से अलग होना बताया था. इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेंम ने भी कवासी लखमा के बयान को गलत ठहराया था और कहा था कि आदिवासी शुरू से ही सनातन धर्म को मानने वाले हैं और वह हिंदू है.

 

इस बयान के बाद सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने भी आदिवासियों को हिंदू नहीं होना बताया था. उन्होंने कहा था कि आदिवासी भारत के मूल निवासी है और प्रकृति के पुजारी हैं, लेकिन वह हिंदू नहीं है. वहीं अब बस्तर पहुंचे स्वामी शंकराचार्य इन बयानों को लेकर अपना बयान दिया है और आदिवासियों को आदिकाल से ही हिंदू धर्म का होना बताते हुए उनके पूर्वजों को भी हिंदू धर्म से होना बताया है.