(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bastar: बस्तर की प्रतिभा को Goa Film Festival में मिली पहचान, 400 फिल्मों के बीच 'दवा' को मिला 33वां रैंक
बस्तर के युवा आधार कुशवाहा और शशांक त्रिवेदी ने बताया कि 'दवा' फिल्म 15 मिनट की है. कलाकार तंबाकू से होने वाले नुकसान और निपटने के तरीकों को बड़े रोचक तरीके से बताते हैं.
Bastar News: बस्तर के दो युवाओं की बनाई फिल्म को गोवा फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिली है. फिल्म का लेखन और निर्देशन आधार कुशवाहा और शशांक त्रिवेदी ने मिलकर किया है. दोनों बस्तर जिले के जगदलपुर निवासी हैं. तंबाकू से होने वाले नुकसान पर आधारित फिल्म 'दवा' का निर्माण किया है. शॉर्ट फिल्म गोवा फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गयी. फिल्म नशा के दुष्प्रभावों को उजागर करती है. आधार कुशवाहा की लिखी फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में की गई है. फिल्म में काम करनेवाले कलाकार भी जाने पहचाने हैं.
बस्तर के युवाओं की बनाई फिल्म ने मचाई धूम
शशांक त्रिवेदी बेंगलुरु में रहकर फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन की पढ़ाई कर रहे थे. बस्तर के युवा आधार कुशवाहा और शशांक त्रिवेदी ने बताया कि 'दवा' फिल्म 15 मिनट की है. कलाकार तंबाकू से होने वाले नुकसान और निपटने के तरीकों को बड़े रोचक तरीके से बताते हैं. दोनों होनहार युवा बस्तर में जल्द नए प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं. अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हैं कि बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्यों पर आधारित फिल्में बनाएंगे. स्थानीय कलाकारों और छत्तीसगढ़ के कलाकारों को फिल्मों का हिस्सा बनाया जाएगा.
Sukma News: पानी में बहा किसानों के लिए बनाया गया एनिकट, अब तक खर्च हो चुके हैं 2 करोड़ रुपये
पहली बार गोवा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग
कम उम्र में बस्तर के दोनों युवाओं की प्रतिभा को छत्तीसगढ़ में जमकर सराहा जा रहा है. 15 मिनट की फिल्म को भी काफी प्रशंसा मिल रही है. गौरतलब है कि गोवा फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फिल्म को पहले स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होता है. फेस्टिवल में देशभर की करीब 400 से ज्यादा फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई थी. 400 फिल्मों में बस्तर के युवाओं की फिल्म को 33वां रैंक मिला है. पहला मौका है जब पहली बार बस्तर के युवाओं की बनाई फिल्म गोवा फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए सिलेक्ट हुई. 15 मिनट की फिल्म दवा को लिखनेवाले आधार कुशवाहा और निर्देशक शशांक त्रिवेदी हैं.