Bastar Three children Died : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पर तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के नगरनार (Nagarnar) इलाके की है, जहां गोदीमुंडा तालाब में गांव के 3 बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान नहाते समय वे तालाब की गहराई में चले गए. इसी वजब से तीनों बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चों की उम्र आठ से 10 साल के बीच की बताई जा रही है. 


हादसे के समय नहीं था कोई मौजूद
हादसे के वक्त तालाब के आसपास कोई मौजूद नहीं था. परिवार वालों ने जब बच्चों की खोजबीन की, तब पता चला कि बच्चे नहाने गए हुए हैं. इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने तालाब में बच्चों की तलाश की. तीनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इसके बाद इस घटना की सूचना नगरनार पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. हादसे के बाद पूरे गांव और मृत बच्चों के परिजनों में मातम छाया हुआ है.


घटना की जांच कर रही पुलिस
नगरनार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कस्तूरी और नगरनार पंचायत के बीच गोदीमुंडा तालाब मौजूद है. गुरुवार दोपहर को गांव के ही तीन बच्चे प्रियांशु कश्यप 8 साल, प्रमोद गोयल 9 साल वर्ष और विक्की बेसरा 8 साल तालाब में नहाने गए हुए थे. इसी दौरान तालाब की गहराई में चले जाने की वजह से हादसे का शिकार हो गए. मौके पर ही तीनों बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के वक्त आसपास कोई भी मौजूद नहीं था, ऐसे में बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी. 


क्या कहा कलेक्टर ने ​जानिए
बस्तर के कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि पुलिस के द्वारा घटना की जांच की जा रही है. घटना में तीनों बच्चों की डेथ हो गई है. आरबीसी 64 के तहत और स्कूली शिक्षा बीमा के तहत उनके परिजनों को मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जगदलपुर के सीएसपी विकास कुमार का कहना है कि गोदीमुंडा तालाब नगरनार पंचायत के कुछ दूरी पर है. ऐसे में उस इलाके में लोगों की ज्यादा आवाजाही नहीं होती है. 


नहाने गए थे बच्चे
विकास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में  पता चला है कि बच्चे तालाब में नहाने गए हुए थे. इस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था. इसके चलते तीनों बच्चों की तालाब की गहराई में चले जाने की वजह से मौत हो गई. फिलहाल बच्चों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बड़ा दावा, कहा- 'BJP में दो फाड़, मोदी-शाह और...'