Chhattisgarh Crime: बस्तर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. सभी आरोपी पंजाब के रहनेवाले हैं. आरोपियों के पास से लाखों की चोरी का सामान बरामद हुआ है. चोर गिरोह बाइक और कार से घरों की रेकी करता था. पिछले दो महीने के दौरान 6 से अधिक घरों को निशाना बनाया जा चुका है. चोरों ने सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपये कैश पार कर लिये. पीड़ितों ने करपावंड और परपा थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस चोरों के पीछे लगी हुई थी.


आखिरकार पुलिस को जगदलपुर शहर से लगे हाट कचोरा में सफलता मिल गयी. किराये के मकान में रह रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. चोर गिरोह का सरगना फरार होने में सफल हो गया. परपा पुलिस जल्द फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का जेवरात, कैश 10 हजार, बाइक और एक सेंट्रो कार भी बरामद किया है. बरामद सामान की कुल कीमत 6 लाख 50 हजार आंकी गयी है. 


आरोपी एक दूसरे के सगे रिश्तेदार


बस्तर एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. आरोपी सात आठ महीने पहले पंजाब से आकर नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में ट्रक चलाने का काम करते थे. उन्होंने बताया कि अंर्तराज्जीय चोर गिरोह ने करपावंड और परपा में 6 से अधिक सुने घरों को निशाना बनाया है. पुलिस शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए सरगर्मी से लगी हुई थी.


चोर गिरोह का सरगना हुआ फरार


पकड़े गये आरोपियों की पहचान सोमराज सिंग, जोबनप्रीत सिंग और शमशेर सिंग के रूप में हुई है. चोर गिरोह का सरगना मंगल सिंह फरार है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अब तक साढ़े 6 लाख रुपये की चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. फरार एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. एसपी का कहना है कि पंजाब में फरार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. बस्तर पुलिस जल्द चोर गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिलेगी. 


Chhattisgarh: बैंक की फर्जी सील लगाकर 21 लाख रुपये उड़ाए, प्यून पत्नी ने पति के साथ मिलकर किया फ्रॉड