Flood In Batar: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एक बार फिर सुकमा, बीजापुर के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. संभाग के सभी नदी उफान पर हैं जिससे बस्तर संभाग के सभी जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जगदलपुर शहर के कई वार्डों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है. इंद्रावती नदी तट के इलाकों से लगातार लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. 


कलेक्टर ने अनुसार 60 परिवार प्रभावित हुए हैं


बस्तर कलेक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि भारी बारिश की वजह से जिले के 60 परिवार प्रभावित हुए हैं और इन सभी को राहत शिविरों में रखने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं एक युवक की गोरियाबाहर नाला में डूबने से मौत हो गयी है. जिसके शव को लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए SDRF की टीम को तैनात कर दिया गया है.


बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के कई जिलों में SDRF की टीम को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया है. हालांकि जगदलपुर शहर में एक मौत की जानकारी मिली है लेकिन अन्य जिलों में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल बाढ़ में फंसे लोगों को लगातार रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.


अंदरूनी क्षेत्रो में आवागमन प्रभावित


मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए बस्तर संभाग के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में 2 दिनों में ही इस भारी बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. बारिश की वजह से बस्तर संभाग में आवागमन भी प्रभावित हो गया है. सड़क मार्ग के साथ-साथ बस्तर में उड़ान सेवा, रेल सेवा भी प्रभावित हो गई है.


इसके अलावा कई अंदरूनी गांव तक चलने वाले यात्री बसों के पहिए भी पूरी तरह से थम चुके हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई सरकारी भवनों और अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ऐसे ही मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.


बस्तर एसपी जिंतेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि होम गार्ड के जवानों के साथ-साथ बाढ़ आपदा प्रबंधन को भी तैनात किया गया है. क्योकि कई अंदरूनी क्षेत्रो में सड़कों में लबालब बारिश का पानी भर गया है उन जगहों पर भी जवानो की तैनाती की गई है.


संभाग भर में SDRF की टीम को किया गया तैनात


SDRF प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पूरे संभाग में एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. खासकर सुकमा और बीजापुर में सबसे अधिक जवानों की तैनाती की गई है. सभी संसाधनों से लैस एसडीआरएफ की टीम पूरे संभाग के जिलों में नजर बनाए हुई है. फिलहाल उनका कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है और जगदलपुर में गोरिया बहार नाला में डूबे युवक को ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है.


क्योंकि अभी इंद्रावती का पानी मंगड़ू कचौरा मार्ग पर 15 से 20 फिट ऊपर बह रहा है. ऐसे में पानी उतरने का इंजतार किया जा रहा है और नदी में बहे शव को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.


Bastar News: बस्तर में तैनात दो जवानों में दिखे मंकी पॉक्स के लक्षण, जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल में भर्ती


Swine Flu: रायपुर में स्वाइन फ्लू से चार साल की बच्ची की मौत, डॉक्टरों की सलाह- लापरवाही न बरतें, फौरन टेस्ट कराएं