Chhattisgarh News: एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन का 26 फरवरी को चुनाव, 7 पदों के लिए होगा मतदान
Bastar News: 4 साल पहले परिवहन संघ को विवादों में रहने के चलते इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद CM भूपेश बघेल ने बस्तर परिवहन संघ को फिर खुलवाया.
Chhattisgarh News: एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन (Truck Union) में से एक बस्तर परिवहन संघ (Bastar Transport Union) के लिए इस महीने होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 26 फरवरी को बस्तर परिवहन संघ के कुल 7 पदों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए 22 प्रत्याशीयों ने नामांकन दाखिल किया हैं. हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और इंद्रावती विकास प्राधिकरण आयोग के सदस्य व बीपीएस के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह गैदु चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव के लिए खड़े हुए 2 पैनल के बीच कांटे की टक्कर है. अध्यक्ष पद के लिए एक पैनल से हरपिंदर ने अध्यक्ष और सचिव पद के लिए नाम दाखिल किया है तो वहीं पिछले कमेटी में कोषाध्यक्ष रहे अमर रियार इस बार एकता पैनल से अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए हैं.
वहीं पूर्व कमेटी में उपाध्यक्ष प्रदीप पाठक अध्यक्ष पद के लिए और महेंद्र सिंह नयन सचिव पद के लिए अपना पैनल से चुनाव में खड़े हुए हैं. शनिवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था और सोमवार को नाम वापसी की अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद साफ हो पाएगा कि कितने प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया और कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि 2 पैनल के बीच कांटे की टक्कर है. वहीं 8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया है.
26 फरवरी को होगा मतदान
दरअसल बस्तर परिवहन संघ एशिया के सबसे बड़े ट्रक यूनियन में से एक है. इसमें 2100 से ज्यादा संघ के सदस्य हैं. हर साल बस्तर परिवहन संघ का चुनाव किया जाता है और इस संघ को चलाने के लिए अध्यक्ष के साथ कुल 7 पदाधिकारी इसका संचालन करते हैं. हालांकि 4 साल पूर्व परिवहन संघ को विवादों में रहने के चलते इसे बंद कर दिया गया था और प्रशासन द्वारा संघ के कार्यालय में तालाबंदी कर पूरा कामकाज ठप कर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर परिवहन संघ को फिर से खुलवाया और अब हर साल इस संघ के लिए बकायदा चुनाव होते हैं. यह चुनाव बाकि चुनाव के मुकाबले की तरह टक्कर का होता है.
इस महीने होने वाले चुनाव की तैयारी के लिए प्रशासन जुट गया है और दो पैनलों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. चुनाव अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि बस्तर परिवहन संघ चुनाव में कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 26 फरवरी को संघ के कार्यालय में कुल 7 पदों के लिए मतदान होना है और उसी दिन शाम तक चुनाव के नतीजे भी सामने आने की बात कही है. फिलहाल प्रत्याशी भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि अब तक प्रत्याशियों ने ट्रक यूनियन के सदस्यों के लिए चुनावी घोषणाए नहीं की हैं.