Bastar Tribals Beat Policeman: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक हेड कांस्टेबल की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आदिवासियों की ओर से ग्रामीण अंचलों में मनोरंजन के लिए पारंपरिक खेल मुर्गे की लड़ाई का आयोजन किया गया था.


ग्रामीणों का आरोप है कि इसी दौरान एक हेड कांस्टेबल वहां पर अवैध वसूली के लिए पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और पुलिसकर्मी को वहां जाना भारी पड़ गया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की लात घुसों से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो गया.


जानकारी के मुताबिक वहां पर मौजूद एक ग्रामीण ने पुलिसकर्मी की पिटाई करते वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बस्तर थाना क्षेत्र के एक गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का है.


बस्तर में हेड कांस्टेबल की पिटाई


जानकारी के मुताबिक बस्तर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत जवान पारंपरिक खेल मुर्गा लड़ाई वाली जगह पर गया गया था. आरोप है कि उसने यहां ग्रामीणों से पैसे की डिमांड की और पैसे नहीं देने पर मुर्गा लड़ाई बंद करने की धमकी देने लगा. इस बीच पुलिसकर्मी ने एक ग्रामीण से मारपीट भी कर दी जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और पुलिस कर्मी की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि इस मामले में अब तक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.


बस्तर के ग्रामीणों का क्या है हेड कांस्टेबल पर आरोप?


ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत लच्छीनाथ बघेल सिविल ड्रेस में गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पहुंचा हुआ था. यहां ग्रामीणों की ओर से मुर्गा लड़ाई का पारंपरिक खेल करवाया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गा लड़ाई बस्तर के आदिवासियों का पारंपरिक खेल है और इसमें लड़ने वाले मुर्गा पर पैसे देकर दांव लगाया जाता है. 


हालाकि यह गैर कानूनी खेल जुआ एक्ट के दायरे में नहीं आता. बस्तर के ग्रामीण अंचल में साप्ताहिक बाजार में मुर्गा लड़ाई खेल की छूट है, लेकिन बस्तर थाना के हेड कांस्टेबल यहां पहुंच कर मुर्गा लड़ाई बंद करने की बात कहते हुए पैसों की डिमांड करने लगा.


ऐसे में ग्रामीणों ने उसे पैसे देने से इनकार किया और इसे केवल मनोरंजन का खेल बताया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माना और यहां मौजूद एक ग्रामीण से हाथापाई करने लगा और अन्य ग्रामीणों से गाली गलौज करने लगा. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल लच्छीनाथ बघेल की जमकर पिटाई कर दी. हेड कांस्टेबल के चीखने चिल्लाने के बाद ग्रामीणों ने उसे छोड़ दिया.


बस्तर के एसपी ने क्या कहा?


इधर, बस्तर के एसपी सलभ सिन्हा तक इस मामले की जानकारी पहुंचने के बाद अब इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है. बस्तर एसपी सलभ सिन्हा का कहना है कि मामले की जानकारी उन्हें भी मिली है और पूरी घटना की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस्तर थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल लच्छीनाथ बघेल सिविल ड्रेस में बाजार पहुंचा हुआ था और ग्रामीणों से बहस की जानकारी मिली है, इसके बाद ग्रामीणों की ओर से मारपीट की बात सामने आई है.


वीडियो के आधार पर ग्रामीणों की शिनाख्ती की जा रही है, वहीं अब तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात बस्तर एसपी के द्वारा कही जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Ambikapur: वन भूमि पर खेती करने की थी तैयारी, अतिक्रमणकारियों के मंसूबे ऐसे हुए नाकाम