बस्तर में भीषण सड़क हादसा, मिनी ट्रक के पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
Bastar News: ग्रामीण रोजमर्रा का सामान खरीदने शनिवार को मिनी ट्रक पर सवार होकर चांदामेटा से कोलेंग बाजार जा रहे थे. रास्ते मे घाट के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
Chhattisgarh Road Accident: बस्तर जिले के दरभा में दर्दनाक घटना घटी है. भीषण सड़क हादसे में 4 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोलेंग गांव में साप्ताहिक बाजार लगा था. ग्रामीण रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने मिनी ट्रक पर सवार होकर चांदामेटा से कोलेंग बाजार जा रहे थे. रास्ते मे घाट के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गयी. मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच सड़क हादसे की सूचना मिली थी. दरभा पुलिस हादसे की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मिनी ट्रक पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सवार थे. रास्ते में तेज रफ्तार मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं.
भीषण हादसे में चार लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
चारों ग्रामीण चांदामेटा गांव के बताए गए हैं. कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है. घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास जारी है. घायलों में 10 ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं. बाकी ग्रामीण मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों का सीआरपीएफ कैम्प में मौजूद डॉक्टरो ने इलाज किया. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, सात विधेयकों को मिली मंजूरी