Bastar News: आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरु की मोर्चाबंदी, केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Bastar News: राज्य में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने भी बस्तर का दौरा किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बस्तर में अभी से तैयारीया शुरू कर दी है. लगातार केंद्रीय राज्य मंत्रियों का बस्तर में दौरा हो रहा है. भारत सरकार के जल शक्ति और ट्राइबल अफेयर्स के केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू भी अपने तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए हैं. अपने प्रवास के दौरान मंत्री ने जिले के तीनों विधानसभा का दौरा किया और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी चुनाव को लेकर उनमें जोश भरा.
'बीजेपी की होगी जीत'
मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने बताया कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सीटों में बीजेपी को हार मिली उन सीटों को मजबूत बनाने के लिए और संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के गिला शिकवा दूर करने के लिए लगातार केंद्रीय राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. तीनों विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने के बाद मंत्री ने बताया कि इस बार बीजेपी चुनाव को लेकर पूरी तरह से मजबूत हो चुकी है और कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा और लोकसभा में जरूर बीजेपी की जीत होगी.
Durg News: रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद SP का एक्शन, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
लापरवाही के चलते केंद्र की योजनाओं का बस्तर में नहीं मिल पा रहा लाभ
तीनों विधानसभा का दौरा करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने यहां प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली और केंद्र की योजनाओं के संचालन की पूरी जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना जिसमें प्रधानमंत्री आवास और अमृत मिशन योजना को लेकर राज्य सरकार ने घोर लापरवाही बरती है और इसी का नतीजा है कि इन दोनों योजनाओं का लाभ बस्तर वासियों को नहीं के बराबर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मैचिंग शेयर नहीं कर रही है.
इसलिए जो लक्ष्य रखा गया है उसके मुताबिक आवास का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. यही नहीं अमृत मिशन योजना भी केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है लेकिन यह योजना भी राज्य सरकार की लापरवाही के चलते बस्तर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रही है. बस्तर वासियों को शुद्ध पेयजल मिलने का सपना राज्य सरकार की वजह से पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है और अब तक केवल 23 % ही काम पूरा हो सका है. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया है कि बस्तर में जो केंद्र सरकार ने काम किया है उन जगहों पर ना ही स्थानीय प्रशासन ने केंद्र की योजना का सूचना बोर्ड लगाया है और ना ही लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है. कुल मिलाकर आगामी चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार अभी से डरी हुई है इसलिए केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ में सही तरीके से होने नहीं दे रही है.
Bastar News: इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी