एक्सप्लोरर
Watch: छत्तीसगढ़ के इस आदिवासी लड़की के गाने का वीडियो हुआ वायरल, लोग बता रहे 'बस्तर की लता मंगेशकर'
Chhattisgarh Singer Viral Video: हेमलता सरंगा गोंडी और हल्बी बोली के साथ ही हिंदी गाने भी गाती है, लेकिन मंच नहीं मिल पाने की वजह से उसकी आवाज गांव में ही दबकर रह गई है.
![Watch: छत्तीसगढ़ के इस आदिवासी लड़की के गाने का वीडियो हुआ वायरल, लोग बता रहे 'बस्तर की लता मंगेशकर' Bastar Viral Video tribal girl singing video viral on social Media in Chhattisgarh ann Watch: छत्तीसगढ़ के इस आदिवासी लड़की के गाने का वीडियो हुआ वायरल, लोग बता रहे 'बस्तर की लता मंगेशकर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/a8ca70d5b2e678596e47919fd695b5fc1663831627423367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(छत्तीसगढ़ की वायरल सिंगर हेमलता सरंगा)
Chhattisgarh Singer Viral Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खेल और शिक्षा के साथ-साथ अब संगीत के क्षेत्र में भी बस्तर के युवा नाम कमा रहे हैं. हालांकि, पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से इन लोगों को मंच नहीं मिल पाता, लेकिन उनके हुनर की हर कोई तारीफ करता है. सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐसे ही आदिवासी युवती की गायकी की वीडियो वायरल होने के बाद उसकी सुरीली आवाज की जमकर तारीफ हो रही है.
नक्सल प्रभावित नारायणपुर (Narayanpur) जिले के एक छोटे से गांव बोरावण्ड में रहने वाली हेमलता सरंगा की हल्बी बोली में गायकी का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐसे ही बस्तर को स्वर्ग नही कहा जाता, यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहाँ के रहवासियों के बोली में भी मिठास है..सुनिए बस्तर की बेटी हेमलता की सुरीली आवाज..@gyanendrat1 @yuvoday @TSeries @tipsofficial @chandan_ias #khairagadh #chattisgarh @Ravimiri1 pic.twitter.com/xMmszQGM4m
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) September 21, 2022
हेमलता की गायकी का हर कोई दीवाना बन बैठा है. खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त कर बस्तर की गोंडी और हल्बी बोली के साथ ही हिंदी गाने भी हेमलता गाती है, लेकिन मंच नहीं मिल पाने की वजह से उसकी आवाज गांव में ही दबकर रह गई है. सोशल मीडिया का ही कमाल है कि हेमलता की गायकी का वीडियो वायरल होने के बाद उसके आवाज की जमकर तारीफ हो रही है. हेमलता बस्तर की लता मंगेश्कर कही जा रही है. हेमलता सरंगा ने बताया कि उसने स्नातक तक की पढ़ाई की है और जिसके बाद खैरागढ़ विश्वविद्यालय में संगीत सीखा और यहां उपाधि प्राप्त की.
आदिवासी बच्चों को संगीत सीखा रही हेमलता
हेमलता की ख्वाहिश है कि उनके क्षेत्र के बच्चे भी संगीत के क्षेत्र में नाम कमाए. हालांकि, हेमलता ने बताया कि उसे गायकी के लिए कभी मंच नहीं मिल पाया, जिस वजह से उसकी आवाज गुमनामी की शिकार हो गई, लेकिन वह चाहती है कि बस्तर के भी आदिवासी युवा संगीत के क्षेत्र में अपना नाम कमाए. नक्सलवाद का दंश झेल रहे यहां के बच्चे अपने हुनर और आवाज से अपनी पहचान बनाए. हेमलता सरंगा ने स्थानीय बोली हल्बी और गोंडी के कई गाने गाए हैं. वह चाहती है कि स्थानीय बोली के गीतों को भी राज्य में प्राथमिकता मिले, साथ ही उन्हें भी मंच मिले, ताकि अपने हुनर को दिखाने का एक मौका मिल सके. फिलहाल हेमलता अपने गांव में ही रहकर आस-पास के बच्चों को संगीत सिखाती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)