Chhattisgarh News: केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टूडू अपने तीन दिवसीय प्रवास दौरे पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे हुए हैं.  मंत्री अगले 3 दिनों तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे और जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही केंद्र की योजनाओं के संचालन की अधिकारियों से जानकारी लेंगे. अगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्री का बस्तर दौरा पहले से ही कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूंकने और संगठन को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है.


बैठक में चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति


केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने बताया कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली उन सभी सीटों और संसदीय क्षेत्रो में पहुंचकर आगामी चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्हें बस्तर जिले का दायित्व सौंपा गया है. अगले 3 दिनों तक वे चित्रकोट, बस्तर और जगदलपुर विधानसभा का दौरा करेंगे और यहां के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राज्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल बाद विधानसभा चुनाव भी है ऐसे में विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इस बैठक में पिछले चुनाव में मिली हार की समीक्षा के साथ ही आगामी चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी. साथ ही इस बैठक के माध्यम से बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति जो नाराजगी है उसे भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा.


दोनो राज्य सरकार जल विवाद का निकाले समाधान 


जल शक्ति और ट्राइबल अफेयर्स विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू ने उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य के बीच इंद्रावती नदी को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जल बंटवारे को लेकर दोनों ही राज्य के कैबिनेट को विचार-विमर्श कर बीच का हल निकाला जाना चाहिए. क्योंकि लगातार छत्तीसगढ़ सरकार उड़ीसा सरकार के द्वारा गर्मी के मौसम में छत्तीसगढ़ के बस्तर को पर्याप्त पानी नहीं देने की शिकायत कर चुकी है. ऐसे में उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्य के मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द जल बंटवारे को लेकर बैठक करना चाहिए और इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.


Raipur News: कलेक्ट्रेट परिसर के पास बनी मल्टी लेवल पार्किंग के काटा बकरा, वीडियो वायरल होने पर हुआ ये एक्शन


Surajpur News: सूरजपुर जिला मुख्यालय के पास कई गांवों को पक्की सड़क का इंतजार, कीचड़ में चलने की मजबूरी