गर्मी का मौसम आते ही छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी पानी की समस्या बढ़ने लगी है. खासकर जगदलपुर शहर के वार्डों और निचली और झुग्गी बस्तियों में पानी की समस्या ज्यादा हो रही है. कुछ वार्डों में तो पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. शहर के कुछ वार्डों में तो सबसे ज्यादा बुरा हाल है. वार्ड के लोग आधा से एक किलोमीटर की दूरी तय कर पानी ला रहे हैं. वार्ड में लगे सार्वजनिक नलों में पानी आना बंद हो गया है. नगर निगम द्वारा किए गए बोर भी काम नहीं कर रहे. जिसके चलते वार्डवासी जल समस्या से जूझ रहे हैं.


हो रही पानी की किल्लत 


इधर वार्डवासियों में नगर निगम के जिम्मेदार लोगों के प्रति रोष साफ दिख रहा है. हर साल गर्मी के मौसम में लगभग सभी वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न होती है लेकिन इस साल भीषण गर्मी आने से पहले ही जवाहर नगर वार्ड पानी की समस्या से जूझ रहा है. वार्डवासियों का कहना है कि वे अपने काम धाम छोड़कर पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. पीने के पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. नगर निगम के सार्वजनिक नलों में भी गर्मी के शूरुआत से ही लगभग पानी आना बंद हो गया है.


वार्डवासियों ने नगर निगम के जिम्मेदारों को जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने की अपील की है. वहीं वार्ड पार्षद धनसिंह नायक ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत पत्र देने के बाद भी नगर निगम जवाहर नगर वार्ड के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है. गर्मी आने से पहले यहां बोर किया गया था उसका क्या हुआ आज तक पता नहीं है.


Surguja Murder Case: सरगुजा में पति बना 'हैवान', बच्चों के सामने पत्नी की पीट पीटकर ली जान


टैंकरों से पहुंचाया जा रहा पानी


निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि वर्तमान में अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है. आने वाले  साल तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद घर-घर तक नल कनेक्शन दिए जाएंगे और पानी की समस्या से निजात मिल पाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जल संकट से निपटने के लिए वार्डों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. जरुरत के अनुसार नगर निगम टैंकर की खरीदी भी कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के लिए जारी है पुलिस का 'हंटर' अभियान, दुबई और पाकिस्तान से जुड़े तार