Weather News of Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौसम ने करवट बदली है. दोपहर बाद से घने बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर दक्षिण बस्तर में देखा जा रहा है. जिसके चलते बस्तर जिला समेत कोंडागांव, दंतेवाड़ा और सुकमा में भी बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि खाड़ी में बने चक्रवात और द्रोणिका का असर दक्षिण भारत में देखा जा रहा है, जिसके चलते केरल में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है.
बस्तर में बदला मौसम का मिजाज
वहीं दक्षिण बस्तर में भी द्रोणिका के कारण आसमान में घने बादल छाने के साथ मौसम का मिजाज बदला है. तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है. इधर अचानक आए मौसम में बदलाव की वजह से तेज धूप और भीषण गर्मी से भी बस्तरवासियों को काफी राहत मिली है.
Raipur में व्यापारी के साथ मारपीट कर 50 लाख रुपये की लूट, इस सबूत के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस
बस्तर के कई इलाकों में बारिश
मौसम वैज्ञानी एच.पी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से दक्षिण भारत में पिछले 2 से 3 दिनों से बारिश हो रही है. केरल, बेंगलूर और दक्षिण भारत के कई शहरों में रिमझिम बारिश हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में भी इस चक्रवात का असर देखा जा रहा है. मंगलवार दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बस्तर के कई हिस्सों में रिमझिम बारिश शुरू हो गई है.
मॉनसून को लेकर ये है भविष्वाणी
मौसम विज्ञानी ने बताया कि चक्रवात का असर कुछ दिनों तक बना रह सकता है. शाम होते ही तेज हवा के साथ बस्तर में और संभाग के अन्य जिलो में आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बार 27 मई के बाद मॉनसून दस्तक देने वाली है और जून माह के शुरुआत में केरल में मॉनसून पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में भी मॉनसून का असर दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें-