Bastar Weather News: करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश के बाद खुशनुमा हुआ बस्तर का मौसम, लोगों ने गर्मी से ली राहत की सांस
बस्तर में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. बारिश के बाद यहां के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. अगले दो दिन भी कुछ इलाकों में बारिश का अनुमान है.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बुधवार सुबह से ही घने बादल छाए रहने से और झमाझम बारिश होने से बस्तर वासियों को गर्मी से राहत मिली है. समूचे बस्तर संभाग में और प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह से ही बादल छाए रहे और गरज के साथ जगदलपुर समेत बस्तर के अन्य जिलो में भी लगभग डेढ़ घंटे तक रिमझिम बारिश हुई. सुबह से ही मौसम का हाल वैसे ही बना हुआ है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात का घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक 0.9किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
इस द्रोणिका का असर प्रदेश के कुछ जगहों के साथ साथ बस्तर संभाग में देखा जा रहा है और बस्तर के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को बस्तर में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवा अंधड़ और बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट का दौर कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है.
दो दिनों तक रुक-रुककर बारिश होनी की बनी संभावना
द्रोणिका की वजह से बस्तर में आए मौसम में बदलाव से बस्तरवासियों ने चूभती गर्मी से राहत की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से बस्तर में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच चुका था. इससे तेज गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो रहा था. लेकिन बुधवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और बस्तरवासियों ने बारिश का भी आनंद उठाया. बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर क्षेत्रों में तेज हवा और अंधड़ के साथ बारिश भी हो सकती है.