Chhattisgarh News: राजस्थान के ऊपर बने चक्रवात का असर बस्तर तक पहुंच गया है, पिछले 2 दिनों से मौसम में आए बदलाव के साथ ही बस्तर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, सोमवार को सुबह से घने बादल छाने के बाद शाम को झमाझम बारिश हुई, वहीं मंगलवार को भी मौसम का यही हाल देखने को मिला, शाम होते ही तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई है, इधर मौसम में आए बदलाव की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 15.6 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है. राजस्थान और उत्तर हरियाणा के ऊपर बने चक्रवात का असर समूचे बस्तर संभाग में देखने को मिल रहा है.
ओला वृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर.के सोरी ने बताया कि उत्तर हरियाणा के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, इसके अलावा एक धोने का उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से उत्तर मध्य महाराष्ट्र के ऊंचाई पर बन गई है, जिस वजह से वर्तमान के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, वहीं हवा में नमी का प्रतिशत 56 पर पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों तक बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने के आसार हैं, इसके बाद आगामी शुक्रवार से रविवार तक हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विज्ञानी ने बताया कि उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से लेकर उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक बनी द्रोणिका से दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों में मौसम खराब हो सकता है, और इसके कारण एक दो जगहों पर ओलावृष्टि के भी पूरे आसार हैं, बस्तर में दो-दो द्रोणिकाओं का असर होने लगा है, इस वजह से घने बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश भी हो रही है, उन्होंने बताया कि बुधवार और गुरुवार को बस्तर संभाग के कई जगहों पर गरज और चमक के साथ ओलावृष्टि की पूरी संभावना बनी हुई है.
मौसमी बीमारी का खतरा
इधर मौसम में बदलाव की वजह से बस्तर में ठंड काफी बढ़ गया है, वहीं डॉक्टरों ने भी अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से मौसमी बीमारी की पूरी संभावनाएं बने होने की बात कही है, इस मौसम में सतर्कता बरतने के साथ ही खानपान में भी विशेष ध्यान देने को डॉक्टरों ने कहा है.
ये भी पढ़ें-