Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर भारी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं, बुधवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और संभाग के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर दक्षिण बस्तर में भी देखने को मिल रहा है, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती गहरा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.


जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों के साथ-साथ बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों में  बारिश हो रही है, इधर भारी बारिश के चलते पहले ही कई प्रभावित लोग राहत शिविर में शरण लेने को मजबूर है और पिछले 2 दिन तक मौसम खुलने के बाद एक बार फिर बारिश के अलर्ट से उन्हें चिन्ता सताने लगी है.


संभाग के कुछ जिलों में दिख रहा बारिश का असर


मौसम विज्ञानी एच.पी चन्द्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका अभी भी समुद्र तल पर मौजूद है,जिसका  असर लगातार देखने को मिल रहा है, खासकर दक्षिण बस्तर में पिछले दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं हालांकि बीते 2 से 3 दिन बारिश थमने से और मौसम खुलने से जरूर बस्तर वासियों को राहत मिली है, लेकिन बुधवार सुबह से एक बार फिर से चक्रिय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बारिश भी हो रही है, हालांकि मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना पूरी बनी हुई है.


इधर बारिश के अलर्ट के बाद कुछ जिलों के प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में ही रहने की सलाह दी है, वहीं बारिश पूरी तरह से थम जाने के बाद ही बारिश की वजह से बाढ़ में डूबे अपने अपने घरों में वापस जाने की अपील की है, फिलहाल एक बार फिर बारिश से निचले बस्तियों में रहने वाले प्रभावितों के साथ-साथ किसानों को भी चिंता सताने लगी है, वहीं यह बारिश और कितने दिनों तक हो सकती है, इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.


इसे भी पढ़ें:


Raipur News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का आज बड़ा प्रदर्शन, प्रशासन ने सीएम हाउस को किया किलेबंदी में तब्दील


छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर कोबरा बटालियन ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, नक्सलियों ने किए आईईडी ब्लास्ट