Bastar Weather Update: बस्तर में मूसलाधार बारिश से जलजमाव, अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है.
![Bastar Weather Update: बस्तर में मूसलाधार बारिश से जलजमाव, अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा Bastar Weather Update Heavy water logging due to rain in Chhattisgarh, warning of heavy rain for next 24 hours,holiday in schools ANN Bastar Weather Update: बस्तर में मूसलाधार बारिश से जलजमाव, अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/ece63fa95f5925922a575c8fc2b506681659941295_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले 30 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, संभाग के सभी सातों जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले एक बार फिर से उफान पर आ गए हैं, साथ ही शहर के वार्ड में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है.
यहा बीते 30 घंटों में 220 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है,जिसके चलते अंदरूनी क्षेत्रों में सड़कों में जलभराव होने की वजह से एक बार फिर कई गांव शहरी इलाके से कट गए हैं, वहीं लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही प्रशासन को भी अलर्ट रहने की सूचना दी है, खासकर नदी तट से लगे इलाकों को एक बार फिर से खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी
बस्तर में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है, मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है और इस रेड अलर्ट का असर देखने को भी मिल रहा है, बीते 30 घंटों से लगातार बस्तर संभाग के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, बारिश की वजह से जगदलपुर शहर के कई वार्डो में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, यही नहीं कई कॉलोनियों में भी बारिश के पानी ने जमकर तबाही मचाई है, इसके अलावा कई सड़कें जलमग्न हो गई है.
वहीं बस्तर जिले के अंदरूनी गांव भी छोटे पुल और नालों में लबालब पानी भर जाने की वजह से शहरी क्षेत्रों से कट गए हैं इसके अलावा बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी इस बारिश ने जमकर तबाही मचाई है, इधर भारी बारिश की वजह से बस्तर के इंद्रावती में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है.
वहीं छोटे पुल में नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, मौसम विज्ञानी एच.पी चन्द्रा ने बताया कि अगले 24 से 30 घंटे तक बस्तर में अति भारी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है, द्रोणिका और चक्रीय चक्रवात का असर बस्तर संभाग और छत्तीसगढ़ के अन्य कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है और इसका असर आगामी पूरे 24 घंटे तक रहेगा.
इधर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है, साथ ही SDRF की टीम और पुलिस के साथ-साथ बाढ़ आपदा टीम को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)