एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Monsoon Update: बस्तर में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, जानें प्रदेश के अन्य हिस्सों में कब बदलेगा मौसम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक हफ्ते के भीतर मानसून की एंट्री हो जाएगी. इसी के साथ बस्तरवासियों को भीषण गर्मी और तेज धूप से भी निजात मिल जाएगी.
Bastar Weather News: छत्तीसगढ़ के बस्तर वासियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल जल्द ही बस्तरवासियों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. इस साल मानसून अपने समय से पहले बस्तर में दस्तक दे रहा है. गौरतलब है कि बीते 28 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके बाद अब जल्द ही सप्ताह भर के भीतर मानसून बस्तर पहुंचने वाला है. वही बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में 15 से 18 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है, हालांकि अभी नौतपा जारी है और 3 जून तक नौतपा का असर रहेगा लेकिन आने वाले 8 से 10 जून के बीच मानसून बस्तर पहुंचने से रिमझिम बारिश शुरू होगी.
8 से 10 जून के बीच बस्तर पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. दरअसल 28 मई को ही मानसून के केरल पहुंचने से मानसून का अगला पूरा शेड्यूल भी करीब 2 से 3 दिन पहले खिसक गया है. मानसूनी हवाएं आगे बढ़ते हुए 8 से 10 जून के बीच दक्षिण बस्तर पहुंच सकती है. वहीं पिछले साल बस्तर में 11 जून को मानसून पहुंचा था जबकि 2020 में मानसून ने 14 जून को दस्तक दी थी. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि केरल में तय समय से 2 दिन पहले हुई मानसून की दस्तक के चलते इसके जगदलपुर पहुंचने का समय भी 8 से 10 जून के बीच हो सकता है. हालांकि नोतपा के दौरान बस्तर में दिन में तेज धूप है लेकिन शाम होने के बाद बादल छा रहे है. मौसम विज्ञानी ने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिनों में बस्तर में एक दो जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन मानसून की एंट्री सप्ताह भर बाद ही होगी.
प्रदेश में 15 से 18जून के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना
वहीं बताया जा रहा है कि 8 से 10 जून को दक्षिण बस्तर में मानसून के दस्तक देने के बाद यह मानसून उत्तर बस्तर पहुंचेगा और फिर धीरे-धीरे पूरे प्रदेश के अन्य जिलो में मानसून की बारिश शुरू होगी. इसके साथ ही बस्तर संभाग को छोड़ प्रदेश के बाकि हिस्सों में 15 से 18 जून के बीच मानसून पहुंचने के पूरे आसार हैं. वही बस्तर में जल्द ही मानसून के दस्तक देने की मौसम विभाग की सूचना के बाद बस्तर वासियों ने राहत की सांस ली है. दरअसल पिछले काफी समय से लोग भीषण गर्मी और तेज धूप से झुलस रहे हैं. ऐसे में मानसून के आने की खबर से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion