Bastar Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बारिश का कहर जारी है. पिछले 5 दिनों से  मूसलाधार बारिश हो रही है. खासकर संभाग के बीजापुर जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश होने की वजह से यहां के नदी नाले उफान पर हैं. वहीं कई अंदरूनी क्षेत्रों के सड़क मार्ग भी प्रभावित हो गए हैं. इसके अलावा बस्तर ,दंतेवाड़ा ,सुकमा और कोंडागांव में भी मूसलाधार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है.  यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले 24 से 30 घंटे तक बस्तर में भारी बारिश की भी संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने राहत आयुक्त को सतर्क रहने और कार्रवाई करने की सिफारिश की है. अगले 24 घंटों में बीजापुर ,बस्तर ,दंतेवाड़ा, सुकमा , कोंडागांव और नारायणपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. साथ ही बिजली गिरने की भी पूरी संभावना बनी हुई है.



अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से उफनती नदी में बह जाने से एक CRPF जवान की भी मौत हो गई. वहीं जगदलपुर शहर में भी भारी बारिश के चलते जगह-जगह पेड़ धराशाई हो गए हैं और इससे वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा कई अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क डूब जाने से यहां के ग्रामीण जिला मुख्यालय से कट गए हैं. मौसम विज्ञानी ने अगले 24 घंटों के लिए बस्तर में भारी बारिश होने की आशंका जताई है और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञानी का कहना है कि एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बन रही है. बस्तर संभाग के अलावा राजनांदगांव और धमतरी जिले के लिए भी भारी बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी हुआ है और इसके तहत प्रशासन को सावधानी बरतने और अलर्ट रहने को कहा गया है.




Bastar News: 613 साल पुरानी परंपरा निभाकर गोंचा महापर्व का समापन, तुपकी से दी गई भगवान जगन्नाथ को सलामी

बस्तर संभाग में रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है. वहीं एक निम्न दाब का क्षेत्र उड़ीसा और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 8.7 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और उसके प्रभाव से 10 और 11 जुलाई को प्रदेश के बस्तर संभाग के साथ ही कई स्थानों पर भारी बारिश होने और गरज चमक के साथ कई जिलों में छींटे पड़ने की संभावना है लेकिन बस्तर संभाग में भारी बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. इधर भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बस्तर में प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर लेने की बात कही है. प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि रेड अलर्ट जारी होने के बाद रेस्क्यू टीम को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है. साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर को खास नजर रखने को निर्देशित किया गया है. फिलहाल अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है.


Chhattisgarh Rain: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी की भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट