Bastar weather update: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी इन दिनों कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. सुबह इतना कोहरा घना रहा कि 50 मीटर बाद कुछ नहीं दिख रहा था. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. वहीं संभाग के बस्तर जिले के अलावा कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री गिरावट दर्ज हुई है.

 

सोमवार को जहां कांकेर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था, वहीं मंगलवार सुबह को यह गिरकर 7 डिग्री पर आ गया, जबकि नारायणपुर में सोमवार को 10 डिग्री न्यूनतम तापमान था और मंगलवार सुबह 6 डिग्री के आसपास तापमान पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इन जगहों पर तापमान गिरने के साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही सुबह में कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा.



 

5 डिग्री तापमान पहुंचने का अनुमान

 

इधर घने कोहरे की वजह से जगदलपुर शहर के दलपत सागर का नजारा देखते ही बन रहा है. दलपत सागर पूरी तरह से घने कोहरे के चपेट में आने से इसकी सुंदरता और बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों में बस्तर जिले में ही न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तापमान पहुंचने का अनुमान है. इस बीच कड़कड़ाती ठंड से लोगों का भी बुरा हाल है. मौसम वैज्ञानिक आर के सोरी ने बताया कि पिछले 2 साल की तुलना में इस साल दिसंबर माह में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. आने वाले कुछ दिनों तक लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.



 

 

एबीपी न्यूज़ की ख़बर का हुआ असर

 

बढ़ती ठंड को देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों की परेशानियों का दिखाया था. एबीपी न्यूज़ ने यह भी बताया था कि किस तरह इस कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ पर रह रहे लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं, जिसके बाद नींद से जागी प्रशासन की टीम ने फुटपाथ पर सो रहे सभी लोगों को रेड क्रॉस के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की है. साथ ही निगम के अधिकारियों ने इन लोगों को कंबल भी बांटा. इसके साथ-साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए रैन बसेरा में भी फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों के लिए व्यवस्था करने की बात कही है.



 

ये भी पढ़ें-