Bastar News: लंबे समय से रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग कर रहे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तरवासियों (Bastar) के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जगदलपुर (Jagdalpur) से राजधानी रायपुर (Raipur) को जोड़ने के लिए रावघाट रेल परियोजना (Rowghat Rail Project) को दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इसके चलते जुलाई में 140 किलोमीटर की रेल लाइन के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा.
इसके साथ ही 100 साल पुरानी धमतरी (Dhamtari) से बोराई और कोंडागांव (Kondagaon) से जगदलपुर तक रेल लाइन के सर्वे कराने के काम को भी रेल मंत्री ने मंजूरी दे दी है. इसको लेकर बस्तर वासियों में काफी खुशी है. दरअसल, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के नेतृत्व में बस्तर बीजेपी के 5 सदस्यीय टीम ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर रावघाट रेल परियोजना कार्य को दोबारा शुरू कराने की मांग की. रेल मंत्री ने इस मांग को मानते हुए जुलाई महीने तक डीपीआर का काम पूरा कर लेने का आश्वासन दिया.
बस्तर में दो रेल लाइन को मिली मंजूरी
इसके अलावा अंग्रेजो के जमाने से बंद करीब 100 साल पुरानी धमतरी से कोंडागांव और जगदलपुर रेल लाइन के भी सर्वे करवाने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से अपनी मांगो को लेकर दिल्ली मुलाकात करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने बताया कि राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे, जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना, शैलेंद्र भदोरिया और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधीर पांडे, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के नेतृत्व में केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की. साथ ही उनसे बस्तर में रावघाट रेल परियोजना को दोबारा शुरू कराने की मांग की. यही नहीं ब 100 साल पुरानी रेल लाइन का भी सर्वे कराने की मांग की गई.
केदार कश्यप ने क्या कहा
केदार कश्यप ने कहा "दोनों मांगों को लेकर रेल मंत्री से सार्थक चर्चा हुई. इसके बाद रेल मंत्री ने भानुप्रतापपुर से जगदलपुर करीब 140 किलोमीटर के रावघाट रेल परियोजना को मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा इस पर रेल लाइन बिछाने का काम पूरा किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने भानुप्रतापपुर और जगदलपुर दोनों ओर से काम शुरू कराने का आश्वासन दिया. रेल मंत्री ने हमसे कहा आगामी जुलाई महीने तक डीपीआर का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा 100 साल पुरानी रेल लाइन धमतरी से बोराई और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर तक रेल लाइन के सर्वे भी लिया जाएगा."
9 मई को बस्तर बंद भी
केदार कश्यप ने कहा कि रेल मंत्री से मिले इस आश्वासन के बाद पूरी उम्मीद है कि जल्द ही बस्तरवासी राजधानी रायपुर तक रेल मार्ग के माध्यम से जुड़ पाएंगे. लगभग 60 सालों से बस्तरवासी जगदलपुर से राजधानी रायपुर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे थे, जो अब केंद्र में बीजेपी सरकार होने से पूरा होता दिखाई दे रहा है. वहीं रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर 9 मई को बस्तर रेल आंदोलन मंच के सदस्यों ने बस्तर बंद भी बुलाया है.
इसको लेकर केदार कश्यप ने कहा कि रेल मंत्री से हुई सकारात्मक चर्चा में दोनों रेल लाइनों को मंजूरी मिलने के बाद रेल आंदोलन मंच के सदस्यों को महाबंद को स्थगित कर देना चाहिए, इधर 9 मई को रेल आंदोलन मंच के द्वारा बुलाए गए बस्तर बंद को लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि 9 मई को रेल सुविधाओ के विस्तार की मांग को लेकर बस्तर बंद रहेगा या नहीं.