Wolf Attack In Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक ग्रामीण महिला अपने 2 साल के मासूम बच्चे को बचाने के लिए जंगली भेड़िए से भीड़ गई. लेकिन फिर भी इस घटना में बच्चे की जान नहीं बच पाई. हालांकि इस ग्रामीण महिला की बहादुरी की हर कोई मिसाल पेश कर रहा है. दरअसल जगदलपुर शहर से लगे करीब 60 किलोमीटर दूर कोड़ेनार थाना क्षेत्र के नैननार गांव के पटेल पारा में शुक्रवार की शाम घर के आंगन में खेल रहे 2 साल के मासूम बच्चे ईश्वर को जंगली भेड़िया अपने मुंह में दबाकर ले गया.
जब उसकी मां का ध्यान भेड़िए पर गया तो वह करीब 1 किलोमीटर तक भेड़िए के पीछे-पीछे अपने बच्चे को बचाने के लिए दौड़ती रही. उसके बाद भेड़िए से भिड़कर मां ने बच्चे को बचाया भी लेकिन लहूलुहान हो चुके बच्चे को अस्पताल पहुंचाते पहुंचाते ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोड़ेनार के डिलमिली और उसके लगे इलाके में गांव वालों को भेड़िया नजर आ रहा था. इससे पहले भी भेड़िए के एक ग्रामीण पर हमला करने की जानकारी मिली थी.
इलाज से पहले ही लहूलुहान बच्चे ने तोड़ा दम
कोड़ेनार के थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है. नैननार गांव के पटेल पारा में आंगन में खेल रहे 2 साल के बच्चे ईश्वर को एक भेड़िया मुंह में दबाकर ले गया. इस दौरान वहीं सब्जी बना रही मां की नजर भेड़िए पर पड़ी जिसके बाद वह भेड़िए के पीछे करीब 1 किलोमीटर तक अपने बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी और घने जंगल में भेड़िए से भिड़ गई. इस दौरान भेड़िए ने भी महिला पर हमला किया. लेकिन महिला ने बहादुरी से भेड़िए का सामना कर पत्थर और डंडों से पीटकर उसे भगाया, जिसके बाद वहां जगंल में अपने बच्चे को ढूंढती रही.
बच्चा मिलने के बाद महिला घायल बच्चे को गांव लेकर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चे को तोकापाल के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन यहां इलाज से पहले बच्चे की मौत हो गई. इधर इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और वन विभाग से ग्रामीणों ने भेड़िया के आंतक से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गांव के कोटवार का कहना है कि कुछ दिन पहले भी जंगल की ओर गए एक ग्रामीण पर भेड़िया हमला करने वाला था लेकिन जैसे तैसे ग्रामीण वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा. वहीं अब भेड़िया जंगलों से निकलकर गांव के इलाके में पहुंच रहा है, जिससे पूरे ग्रामीणो में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी अब जल्द ठोस कदम उठाने की बात कह रहे हैं.