Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के गुमडेल पंचायत में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को दफना दिया गया था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने दफनाए महिला के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला की पहचान सीमा यादव के रूप में की गई है. जो पिछले 2 महीने से लापता थी और घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी. काफी दिनों तक घूम महिला नहीं मिलने से यादव समाज ने बस्तर के एसपी को भी आवेदन सौंपकर गंभीरता से मामले को लेते हुए महिला की खोजबीन की मांग की थी.


पुलिस ने पति पर जताई हत्या की आशंका
जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने जगदलपुर शहर से ही लगे गुमडेल गांव के हाई स्कूल के पीछे दफनाए शव को खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने महिला की हत्या कर शव को दफनाने की बात कही है. साथ ही महिला के पति को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने महिला के पति पर हत्या कर शव दफनाने की आशंका जताई है. फिलहाल पूछताछ के बाद ही हत्या के असल कारणों का पता लगने की बात कही है.


Chhattisgarh Foundation Day: 22 साल का होने वाला है छत्तीसगढ़, सभी जिलों में उपलब्धियों की लगेगी प्रदर्शनी


जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते 29 सितंबर को शहर की तेतर कुटी निवासी 22 साल की सीमा यादव के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाना में दर्ज कराई थी. पिता ने बताया कि उसकी बेटी का प्रेम विवाह हुआ था. दामाद और बेटी मायके में ही रह रहे थे. 27 सितंबर को उनकी बेटी अपने पति जय शंकर पांडे के साथ गिरोला मंदिर दर्शन के लिए निकली हुई थी. जिसके बाद रात तक भी वापस नहीं लौटी, पति ने बताया कि मंदिर से वापस आने के बाद रास्ते में वह अपनी सहेलियों के साथ घूमने चली गई थी. जिसके बाद वह वापस नहीं आई. 


पिता ने कराया मामला दर्ज
बेटी के दो दिनों तक घर वापस नहीं आने के बाद बोधघाट थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस लगातार महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी. पिछले दो महीने से महिला का कुछ पता नहीं चलने से बस्तर के यादव समाज ने एसपी से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की थी. जिसके बाद गुरुवार को आखिरकार सुबह महिला के शव को शहर के गुमडेल गांव के हाई स्कूल के पीछे जमीन खोदकर बरामद किया गया. अपराधी ने महिला की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था. फॉरेंसिक टीम ने शव को देखकर अंदाजा लगाया कि महिला की काफी दिन पहले ही हत्या कर उसे दफना दिया गया था. जिस वजह से बॉडी सड़ने के लगी है. 


सीएसपी ने क्या कहा? 
फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही महिला के पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीएसपी ने बताया कि महिला की हत्या क्यों गई है और किसके द्वारा की गई है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने महिला के पति जय शंकर पांडे को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आशंका जताई है कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को दफना दिया था.